भोपाल । चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान प्रदेश के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों की कुल मिलाकर चार हजार 475 सीटों पर प्रवेश होंगे। ये प्रवेश प्रदेश की 26 सरकारी और निजी मेडिकल कालेजों में दिए जाएंगे। साल 2022 में 22 कालेजों की 3925 सीटों पर प्रवेश हुए थे। इस तरह इस वर्ष चार कालेज और 550 सीटें बढ़ गई हैं।यह जानकारी चिकित्सा शिक्षा संचालनालय द्वारा प्रदेश के सरकारी और निजी मेडिकल एवं डेंटल कालेजों में एमबीबीएस-बीडीएस में प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत बुधवार को जारी सीट चार्ट में सामने आई है। चिकित्सा शिक्षा संचालनालय के अधिकारियों ने बताया कि अगले वर्ष प्रदेश में छह और सरकारी मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस में प्रवेश शुरू हो सकता है। सरकारी कालेजों में इस वर्ष नया सतना मेडिकल कालेज जुड़ गया है। यहां एमबीबीएस की 150 सीटें हैं। तीन निजी कालेज इस बार बढ़ गए हैं।इसके साथ ही इंदौर स्थित प्रदेश के एकमात्र सरकारी डेंटल कालेज की 63 और 14 निजी डेंटल कालेजों की एक हजार 320 सीटों पर प्रवेश होंगे।