उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर इलाके में लोन की रकम नहीं चुकाने पर बदमाशों ने युवक के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। करीब सात गोलियां चलाकर आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद एरिया में दहशत फैल गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। 24 घंटे के भीतर पुलिस ने गुत्थी को सुलझाकर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान मुख्य आरोपी साकिब उर्फ भूरा (23), सैम उर्फ कैफ (23), साजिद उर्फ आलू (23), साबिर उर्फ इकरार हुसैन (39) और समद उर्फ आसिफ (25) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल दो पिस्टल, छह कारतूस, दो बाइक बरामद की है। पुलिस को मामले में दो अन्य आरोपियों की तलाश है। उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि शुक्रवार देर रात को गली नंबर-7, दयालपुर में बाइक सवार बदमाशों ने पानी कारोबारी जाहिद के घर पर फायरिंग कर दी थी। कई राउंड गोलियां चलने की वजह से मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। जांच के लिए दयालपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अतुल त्यागी व अन्यों की टीम को लगाया गया। सीसीटीवी फुटेज के अलावा कई लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने सैम उर्फ कैफ और साजिद उर्फ आलू को दबोच लिया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि साकिब उर्फ भूरा और साजिद ने जाहिद के घर पर फायरिंग की थी। वारदात के समय सैम और समद उर्फ आसिफ बाइक चला रहे थे। पुलिस ने छानबीन के बाद दोनों को भी दबोच लिया।