नई दिल्ली । दिल्ली कांग्रेस के नेता और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित  ने इंडिया अलाएंस की मीटिंग से पहले आम आदमी पार्टी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने गुरुवार को अपने बयान में कहा है कि देखना यह है की आगे हम किस तरह से सीट का बंटवारा करते है । आम आदमी पार्टी शराब घोटाला कर 543 सीट पर चुनाव लड़ सकती है. उन्होंने अपने बयान में ये भी कहा है कि बीजेपी वाले इंडिया गठबंधन से डर गए हैं। दिल्ली कांग्रेस के नेता संदीप दीक्षित ने दो दिन पहले आप को निशाने पर लेते हुए कहा था कि पार्टी के नेता शुरुआती दिनों में आम आदमी की बात करती थी, उसके चीफ अब महल में रहते हैं। अब वह गाड़ियों के काफिले के साथ घूमते हैं बिना नाम लिए उन्होंने कहा था कि पंजाब सरकार के पैसे का कुछ लोग अपनी राजनीति के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व सांसद ने ये भी कहा था कि आप प्रमुख पंजाब सरकार के पैसे से राजनीति करते हैं ।इससे आगे कहा था कि इंडिया गठबंधन में आप पार्टी बीजेपी के एजेंट के तौर पर काम कर रही है. अब आप के नेता लोकसभा चुनाव 2024  के लिए विपक्षी दलों द्वारा गठित इंडिया गठबंधन से बाहर निकलने के लिए बहाने की तलाश में हैं. उन्होंने दिल्ली सेवा बिल पर संसद में बहस के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक बयान का जिक्र करते हुए कहा था कि संसद में उन्होंने कहा था कि आप इंडिया छोड़कर भागने वाली है।लोकसभा में अमित शाह की ओर से दिया गया यह बयान बहुत कुछ संकेत देती है.