नई दिल्ली । लोकसभा चुनाव 2024  को लेकर राजनीति चरम पर है। बीजेपी को केंद्र की सत्ता से बेदखल करने के लिए 28 विरोधी दलों ने मिलकर  इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्यूलिसव अलायंस का गठन किया है। इंडिया की अभी तक पटना, बेंगलुरु और मुंबई में बैठक हो चुकी है। मुंबई मीटिंग में विरोधी दलों के नेताओं के बीच तालमेल बैठाने और बीजेपी के खिलाफ प्रभावी रणनीति तैयार करने के लिए पांच समिति गठित करने का फैसला लिया गया। सभी समितियों में आम आदमी पार्टी  को जगह मिली है। इंडिया गठबंधन में  प्रभावी भूमिका निभाने के लिए आम आदमी पार्टी के संजय सिंह  राघव चड्ढा  और जैस्मिन शाह को अहम जिम्मेदारी मिली है। इंडिया की पांच समितियों में से तीन में राघव चड्ढा को रखा गया है। इसमें सबसे प्रभावी समिति में भी आप की ओर से राघव चड्ढा को ही रखा गया है। इसके अलावा चुनाव प्रचार अभियान समिति में संयज सिंह और रिसर्च वर्किंग ग्रुप में जैस्मिन शाह को शामिल किया गया है। टीम इंडिया की सोशल मीडिया और मीडिया कमेटी की वर्किंग ग्रुप में भी राघव चड्ढा को रखा गया है। इन कमेटियों के लिए संबंधित पार्टी के प्रमुखों से नाम देने के लिए कहा गया था।  आम आदमी पार्टी की राजनीति में संजय सिंह और राघव चड्ढा मुखर नेताओं में से एक हैं। वर्तमान में दोनों राज्यसभा से निलंबत है। दोनों पार्टी का पक्ष हर मंच से दमदार और आक्रामक तरीके से रखने के लिए जाने जाते हैं। बीते मानसून सत्र के दौरान पार्टी का पक्ष डटकर रखने पर अनुशासनहीनता के आरोप में राज्यसभा  से अनिश्चितकाल तक के लिए निलंबित कर दिया गया, लेकिन लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की पांच कमेटियों में से तीन में आप की ओर से राघव चड्ढा प्रतिनिधित्व करेंगे। संजय सिंह को केवल एक कमेटी जगह मिली है। बता दें कि इंडिया की समन्वय समिति और चुनाव रणनीति समिति में अलग-अलग पार्टियों के 14 लोग, चुनाव प्रचार अभियान समिति में 19 लोग, सोशल मीडिया में 12 लोग, मीडिया कमेटी में 19 लोग और रिसर्च कमेटी में 11 लोगों को शामिल किया गया है।