नई दिल्ली । देश के प्रतिष्ठित स्कूलों में से एक माने जाने वाले जामिया मिलिया स्कूल से एक हैरतअंगेज खबर सामने आई है। स्कूल के एक शिक्षक को बच्चों से चंदा लेने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। आरोप है कि मिडिल स्कूल के फिजिकल एजुकेशन टीचर, हैरिस उल हक ने कथित तौर पर स्कूली बच्चों से तुर्की में आए भूकंप से प्रभावित बच्चों के लिए चंदा इकट्ठा किया। इसके लिए शिक्षक ने स्कूल से परमीशन नहीं ली थी जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया। स्कूल की तरफ से जारी की गई एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। विज्ञप्ति में कहा गया कि स्कूल के नियमों की अनदेखी करते हुए शिक्षक ने चंदा इकट्ठा किया जो केंद्रीय सिविल सेवा नियमों के विरुद्ध है। शिक्षक हैरिस पर यह आरोप लगे हैं कि उसने बच्चों से लिए चंदे को तुर्की में भूकंप से प्रभावित स्कूली बच्चों को देने के बजाए निजी उपयोग के लिए इस्तेमाल किया। इस मामले में हैरिस के खिलाफ 31 जुलाई को जामिया नगर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया था। शिक्षक के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और हेराफेरी का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि हैरिस ने तुर्की भूकंप से प्रभावित लोगों के लिए तकरीबन 1.40 लाख रुपये का चंदा इकट्ठा किया था। बच्चों को गलत जानकारी देकर हैरिस ने बच्चों से पैसे लिए और उसे निजी कार्यों के लिए इस्तेमाल किया। इस मामले को स्कूल के कार्यकारी परिषद के सामने 4 अगस्त को रखा गया था, जिसमें परिषद ने शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। इसके अलावा, परिषद ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि पैसे को न्यायिक तरीके से वापस रिकवर किया जाए। बता दें कि बीते दिनों तुर्की में तेज भूकंप आने के कारण वहां के कई इलाके बुरी तरह प्रभावित हो गए हैं। स्थानीय लोगों और स्कूली बच्चों को इसके कारण कई परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।