दिल्ली-नोएडा समेत कई शहरों में बम धमाके की थी साजिश
नई दिल्ली । पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई समर्थित आईएस के गिरफ्तार आतंकी मो. शाहनवाज आलम, मोहम्मद रिजवान अशरफ उर्फ मौलाना और मोहम्मद अरशद वारसी ने बम धमाकों की पूरी तैयारी कर ली थी। इन्होंने पश्चिमी घाट में बम का प्रभाव जानने के लिए सात से आठ बम धमाके किए थे। बम धमाके कर ये देश में तबाही का मंजर फैलाने की तैयारी पूरी कर चुके हैं। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की अधिकारियों की मानें तो ये देश के कई शहरों में रेकी कर चुके थे। दिल्ली, नोएढा, गुरुग्राम, सूरत, अहमदाबाद व मुंबई आदि शहरों में भीड़भाड़ वाली जगहों पर इनको बम धमाके करने थे। स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकी बम बनाकर पश्चिमी घाट के जंगलों में आरोपी जाते थे। वहां बम धमाका करके देखते कि इसका प्रभाव क्या रहा। धमाके का कितनी दूर तक असर होता है और कितनी लोगों की मौत हो सकती है। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पश्चिमी घाट के जंगलों में सात से आठ धमाके किए थे। सभी धमाके सफल रहे थे। इसके बाद उन्होंने देश भर में कई शहरों में रेकी की थी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार अहमदाबाद, सूरत व मुंबई निशाने पर थे और इन तीनों शहरों समेत कई शहरों में रेकी कर चुके थे। ये आरोपी दिल्ली-एनसीआर में बम धमाके करने दिल्ली आए थे। दिल्ली, गुरुग्राम व नोएडा आदि के मॉल इनके निशाने पर थे। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, कथित आतंकी रिजवान समेत कुछ अन्य फरार हैं। स्पेशल सेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस व एनआईए की टीमें 100 से ज्यादा जगहों पर देश भर में दबिश दे रही हैं।