नई दिल्ली । दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बड़ी घोषणा की है। गोपाल राय ने कहा है कि ‘गंभीर’ श्रेणी की वायु गुणवत्ता वाले क्षेत्रों में लगातार पांच दिन तक निर्माण कार्य पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। गोपाल राय ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के जिन इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 से ऊपर दर्ज किया जाएगा, वहां निर्माण कार्य पर रोक लगा दी जाएगी। गोपाल राय ने आगे कहा कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से एक्यूआई 350 के आसपास दर्ज किया जा रहा है और मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि यह स्थिति तापमान में गिरावट और हवा की मंद गति की वजह से है। राय ने कहा, ‘‘यह परिस्थिति आने वाले कुछ दिन तक बनी रहेगी, इसलिए आने वाले कुछ दिन दिल्ली के लिए अहम हैं।’’ केंद्र सरकार की वायु प्रदूषण नियंत्रण योजना के दूसरे स्तर के तहत एहतियाती उपाय लागू किए हैं, इसके बावजूद प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है। पर्यावरण मंत्री ने कहा कि इसलिए दिल्ली सरकार उन इलाकों के एक किलोमीटर के दायरे में निर्माण कार्य रोक देगी, जहां लगातार पांच दिनों तक एक्यूआई 400 अंक से अधिक होगा। गोपाल राय ने कहा कि उन्होंने नोडल अधिकारियों को ऐसे क्षेत्रों में वायु प्रदूषण नियंत्रण उपायों को सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने सभी विभागों और निवासी कल्याण संघों (आरडब्ल्यूए) को निर्देश दिया है कि वे सुरक्षा गार्ड को हीटर दें, ताकि उन्हें सर्दी से बचने के लिए अलाव जलाने से रोका जा सके। राय ने यह भी कहा कि सार्वजनिक परिवहन को मजबूत करने और वाहन प्रदूषण को कम करने के लिए 1,000 निजी सीएनजी बसों को अनुबंधित कर उनका परिचालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम को धूल से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पानी का छिड़काव करने वाले यंत्रों के उपयोग के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’, और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।