तापमान में गिरावट के साथ कोहरे का प्रकोप बढ़ रहा है। इसके साथ ही रेलवे यात्रियों की परेशानी बढ़ने लगी है। कई स्थानों पर संरक्षा कार्य चल रहे हैं, जिससे ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो रही है।

ऊपर से कोहरे के कारण दृश्यता कम होने से परेशानी और बढ़ गई है। कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। दिल्ली पहुंचने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेनें एक घंटे से लेकर चार घंटे से ज्यादा विलंब से चल रही हैं। इससे रेलवे यात्री परेशान हैं।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कोहरे में सुरक्षित ट्रेन परिचालन बड़ी चुनौती है। इसे ध्यान में रखकर उत्तर रेलवे ने लंबी दूरी की 31 जोड़ी ट्रेनें अगले तीन माह तक के लिए निरस्त कर दी है।

कई ट्रेनों के फेरे कम किए गए हैं। इसके साथ ही परिचालन से जुड़े कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। लोको पायलट को कोहरे के लिए निर्धारित मापदंड का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।