सोमवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता में कुछ सुधार देखा गया। एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) गंभीर से वापस बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गया। अब यह बात अलग है कि राजधानी के चार इलाकों की हवा गंभीर श्रेणी में ही बनी रही।

यहां का एक्यूआई 400 ऊपर दर्ज किया गया। हाल फिलहाल वायु प्रदूषण की यही स्थिति बने रहने की उम्मीद है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक सोमवार को दिल्ली का एक्यूआई 88 अंकों के सुधार के साथ 359 अंक दर्ज हुआ। इसे बहुत खराब श्रेणी में रखा जाता है। एक दिन पहले यह 447 यानी गंभीर श्रेणी में था।

सोमवार को हुआ हवा में सुधार 

सोमवार को दिन भर धूप निकलने और हवा की रफ्तार थोड़ी बढ़ने के चलते ही इसमें सुधार हुआ। उधर मानकों के मुताबिक हवा में प्रदूषक कण पीएम 10 का स्तर 100 से कम होने और पीएम 2.5 का स्तर 60 से कम होने पर ही उसे स्वास्थ्यकारी माना जाता है।

दिल्ली की हवा में सोमवार शाम चार बजे पीएम 10 का औसत स्तर 260 और पीएम 2.5 का औसत स्तर 167 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पर रहा। यानी हवा में अभी भी ढाई गुना से ज्यादा प्रदूषण मौजूद है।