नई दिल्ली । एम्स ट्रॉमा सेंटर में दो दिन में हादसे के शिकार दो लोगों का अंगदान हुआ, जिसमें एक 51 वर्षीय पुरुष और 40 वर्षीय एक महिला शामिल हैं। इन दो लोगों के अंगदान से सात लोगों को जीवन मिला। वहीं, चार लोगों की आंखों को रोशनी मिलेगी। साथ ही महिला के अंगदान में मिली त्वचा यदि सुरक्षित और संक्रमण मुक्त पाई गई तो बर्न के तीन मरीजों की जिंदगी बचाने में भी मदद मिलेगी। एम्स के अनुसार, पहला अंगदान राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले बच्चू सिंह नामक व्यक्ति का हुआ। वह हरियाणा के पलवल में रहकर काम करते थे। 12 जनवरी को पलवल में स्टेशन के पास रेलवे की पटरी पार करने के दौरान हादसे के शिकार हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया, लेकिन वह 24 जनवरी को वह ब्रेन डेड हो गए। इसके बाद परिवार के लोगों ने सहमति से 26 जनवरी की सुबह उनका लिवर, दोनों किडनी व दोनों कार्निया दान की प्रक्रिया पूरी की गई। इसके अलावा 27 जनवरी की सुबह हरियाणा के फरीदाबाद की रहने वाली माया नामक महिला का अंगदान हुआ। वह अपने घर में पहली मंजिल से गिर गई थीं। इस वजह से उनके सिर में गंभीर चोट लगी थी। इस घटना के बाद उन्हें एम्स ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया लेकिन वह ब्रेन डेड हो गईं। परिवार के लोगों की सहमति से हृदय, लिवर, दोनों किडनी, दोनों कार्निया व त्वचा दान किया गया। एम्स के बर्न व प्लास्टिक सर्जरी ब्सॉक में त्वचा बैंक शुरू होने के बाद यह अब तक कुल पांच मृतकों का त्वचा दान हो चुका है। एम्स के आर्बो (आर्गेन रिट्रिब्ल बैंकिंग आर्गेनाइजेशन) की प्रभारी डॉ. आरती विज ने कहा कि राष्ट्रीय अंग और ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (नोटो) ने अंगदान में मिला एक लिवर व एक किडनी धौला कुआं स्थित आर्मी अस्पताल को आवंटित किया। एक किडनी सफदरजंग अस्पताल में एक मरीज को प्रत्यारोपित की गई। वहीं, दो किडनी, हृदय व एक लिवर एम्स में अलग-अलग चार मरीजों को प्रत्यारोपित किया गया। हृदय 32 वर्षीय युवक को प्रत्यारोपित किया गया। चारों कार्निया एम्स के आरपी सेंटर के नेत्र बैंक में सुरक्षित रखा गया है। इसके अलावा अंगदान में मिली त्वचा एम्स के ही बर्न व प्लास्टिक सर्जरी विभाग में सुरक्षित रखी गई है। एम्स के डॉक्टर्स के अनुसार, 30-40 प्रतिशत से अधिक जल चुके लोगों की जख्मों पर त्वचा ग्राफ्ट करने की जरूरत पड़ती है। एक व्यक्ति के त्वचा दान से दो व्यस्क व एक बच्चे को त्वचा ग्राफ्ट की जा सकती है।