नई दिल्ली । दिल्ली की लाइफलाइन कहे जाने वाली दिल्ली मेट्रो में इन दिनों चोरी की वारदात काफी बढ़ गई हैं। हाल ही में दिल्ली के मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के अंदर एक बदमाश ने छात्र की जेब से कैश और मोबाइल चोरी कर लिया। जब छात्र को इस चोरी के बारे में पता चला तो उसने बिना देरी किए अपने दोस्त के कॉल से अपने नंबर पर कॉल घुमा दी। जिसकी रिंगटोन पास ही खड़े एक शख्स की जेब में बजने लगी। छात्र ने तुरंत चोर को पकड़ कर शास्त्री पार्क मेट्रो पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित 24 वर्षीय ओम कुमार अपने दोस्त शम्भू के साथ गोपालपुर इलाके में किराए पर रहते हैं। वह सिविल सर्विस की कोचिंग करते है। 23 जनवरी को शाम करीब 7 बजे मौजपुर-बाबरपुर मेट्रो स्टेशन के प्लैटफॉर्म नंबर-2 पर उतर रहे थे। तभी उनकी जेब से 1500 रुपये और मोबाइल चोरी कर लिया गया। इससे पहले 12 जनवरी को कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन से कालिंदी कुंज जा रहे जुनैद के फोन पर भी जेब करते ने हाथ साफ किया था। उस वक्त जैसे ही वो प्लेटफार्म नंबर एक से मेट्रो के अंदर गए, किसी ने उनका मोबाइल निकाल लिया। उन्हें चोरी का एहसास हुआ। तब दूसरे यात्री के मोबाइल से अपने मोबाइल पर कॉल कर दिया। कॉल करते ही रिंग होने लगा। उसके बाद मोबाइल चोर अनिल को मौके पर ही पकड़ लिया था। बता दें कि 21 वर्षीय जुनैद अपने परिवार के साथ जाफराबाद में रहते हैं। वह मूलरूप से अमरोहा, यूपी के रहने वाले हैं।