मोबाइल फटने से गंभीर रूप से झुलसी महिला, शहडोल जिला अस्पताल में इलाज जारी

मोबाइल फटने से गंभीर रूप से झुलसी महिला, शहडोल जिला अस्पताल में इलाज जारी
अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में मोबाइल हादसा हुआ है। दरअसल, मोबाइल फटने से एक महिला गंभार रूप से झुलस गई। गंभीर झुलसी महिला को शहडोल जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अनूपपुर जिले में पुष्पराजगढ़ विकास खंड के ग्राम भेजरी में मोबाइल फटने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए शहडोल जिला चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है। जहां उसका उपचार कार्य किया जा रहा है। घटना के संबंध में बताया गया कि मंगलवार दोपहर 55 वर्षीय महिला मीना रजक पति मुन्नालाल रजक जो कि सीने पर जिओ कंपनी का मोबाइल रखी हुई थी और अपने घरेलू कार्य कर रही थी। जो कि अचानक फट गया, जिसकी चपेट में आने से महिला का सीना गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसे उपचार के लिए राजेंद्र ग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए जिला चिकित्सालय अनूपपुर और वहां से शहडोल जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है। जहां गंभीर अवस्था में उसका उपचार कार्य जारी है। वहीं, परिजन भी इस घटना से हैरत में हैं कि मोबाइल अचानक कैसे फट गया। इसके संबंध में कोई भी कुछ बता नहीं पा रहा है।