युवा पत्रकार अनिल दुबे का हार्टअटैक से निधन
अनूपपुर। जिले के राजेन्द्रग्राम निवासी युवा पत्रकार अनिल दुबे का बुधवार तकरीबन साढें 11 बजे हार्ट अटैक से निधन हो गया। बताया गया की श्री दुबे को अचानक बेचैनी की शिकायत होने पर स्थानीय डॉक्टर के पास इलाज के लिए गए थे जहाँ इलाज के दौरान ही हार्टअटैक आने पर सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ ले जाया गया जहाँ उनका निधन हो गया अनिल लंबे समय से अनूपपुर और राजेंद्रग्राम में पत्रकारिता में सक्रिय थे। वह अक्सर जनता की समस्या और उनसे जुड़े मुद्दे उठाते रहे है और लोगों की समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाते थे। अनिल ने अपनी खबरों से क्षेत्र में कम समय मे ही एक अलग पहचान बनाई थी। अनिल दैनिक वांटेड टाइम्स, स्वदेश न्यूज व एन डी टी वी मध्यप्रदेश/छत्तीशगढ़ से जुड़े हुए थे। उनके निधन से पत्रकार जगत मे शोक की लहर है और सभी पत्रकारों व पत्रकार संगठनो ने अनिल दुबे को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार को कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करने व मृत आत्मा को शांति देने ईष्वर से प्रार्थना की।