गांधीजी के शहादत दिवस पर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन

गांधीजी के शहादत दिवस पर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन
जैतहरी। संयुक्त किसान मोर्चा के अपील पर आज जैतहरी जनपद पंचायत के ग्राम चोरभठी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर याद करते हुए संविधान के प्रस्तावना का सामूहिक रूप से वाचन किया गया। संविधान के विमोचन के पूर्व सीटू नेता जुगुल किशोर राठौर ने गांधी जी के हत्या के संबंध में उद्बोधन देते हुए कहा कि 30 जनवरी 1948 को शाम 5ः30 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या की गई थी, उन्होंने कहा की गांधी जी की हत्या कोई व्यक्ति ने नहीं बल्कि एक विचारधारा ने किया था। अफसोस की ऐसी विचारधारा के लोग आज देश के कुर्सी पर काबिज होकर किसान विरोधी, मजदूर विरोधी एवं आम जन विरोधी नीतियों को लागू कर आम जनता का जीना मुश्किल कर रखा है। जहां एक तरफ महंगाई आसमान छू रही है, वहीं दूसरे तरफ भ्रष्टाचार एवं लूट की घटनाएं तेजी से बढ़ी हुई है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि दिनांक 16 से 19 फरवरी को तहसील कार्यालय जैतहरी के समक्ष डेरा डालो घेरा डालो आंदोलन राष्ट्रीय एवं स्थानीय समस्याओं को लेकर किये जाने का निर्णय लिया गया है, जिस पर आप की सहभागिता विनम्रता के साथ चाहिए जाती है। उन्होंने कहा की संघर्ष ही एक रास्ता है जिस पर चलकर के एक बेहतर समाज का निर्माण किया जा सकता है ताकि मनुष्य के द्वारा मनुष्य का शोषण ना हो। संविधान का प्रस्तावना के वाचन के समय प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत चोरभठी के उप-सरपंच दयाराम राठौर, मध्य प्रदेश किसान सभा के सचिव कमलेश सिंह राठौर अध्यक्ष कोमल दास राठौर एवं वरिष्ठ नागरिक बजरंग सिंह राठौर, धनपत सिंह राठौर सहित दर्जनो महिला, पुरुष एवं नवजवान मौजूद रहे।