25 मवेशियों से भरा ट्रक पुलिस ने किया जब्त, चालक मौके से हुआ फरार, मामला दर्ज
अनूपपुर। जिले में लगातार हो रही पशु तस्करी पर पुलिस की कार्यवाही जारी हैं। कोतवाली पुलिस ने ट्रक में मवेशियों को भरकर बूचडखाने ले जाने के दौरान सांधा तिराहे के पास से जप्त करते हुए थाना में खड़ा करवाया गया है. ट्रक में लोड़ 25 नग भैंस को कांजी हाउस में रखा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 जनवरी की सुबह लगभग 4 बजे मुखबिर से सूचना मिली की कोतमा के पास स्थित ग्राम गढ़ी से ट्रक क्रमांक जीजे 05 बी जेड 0543 में पशु तस्करो द्वारा 25 नग पड़ा लोड़ कर उत्तर प्रदेश के उन्नाव के बूचड़ खाना ले जा रहे हैं। सूचना पर सांधा के पास हाईवे में घेराबंदी की गई। ट्रक चालक पुलिस को देख ट्रक को खड़ा कर मौके से भाग निकला। ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक में 22 नग पड़वा वा 3 भैंस क्रूरता पूर्वक भरा था। जिस पर वाहन को जप्त करते हुए मवेशियों को कांजी हाउस कोलमी में रखवाया गया तथा ट्रक को थाना में लाकर खड़ा कराया गया है। वहीं पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 6-6 क, ख, 9-10 पशु परिरक्षण अधिनियम, 11/पशु क्रूरता अधिनियम एवं 66/192 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।