श्रमिक नेता कांत शुक्ला ने न्यायालय में की मानहानि का दावा, 9 कॉलरी अधिकारियों पर मानहानि का दावा

श्रमिक नेता कांत शुक्ला ने न्यायालय में की मानहानि का दावा, 9 कॉलरी अधिकारियों पर मानहानि का दावा
कोतमा - श्रमिक नेता एवं अध्यक्ष एच. एम. एस जमुना कोतमा कांत शुक्ला ने कॉलरी के अधिकारी, अरविंद राय प्रबंधक पर्सनल मैनेजर, महेश कुमार साहू उप प्रबंधक कार्मिक, एच. एन ठाकुर मैनेजर पर्सनल एवं और अन्य अधिकारियों के विरुद्ध कोतमा न्यायालय मानहानि का दावा पेश किया और बताया की मै एच.एमएस ट्रेड युनियन जमुना कोतमा क्षेत्र का क्षेत्रीय अध्यक्ष हूं है और वर्तमान में सेवा निवृत्त कॉलरी कर्मचारी तथा शहडोल सासद प्रतिनिधि हु समाज में राजनैतिक व सामजिक रूप से उच्च स्थान को धारण करता हु और कॉलरी में मजदूरों के हितों के लिए काम करता हूं
इसी तरह एक मजदूर के अनुकंपा नियुक्ति के लिए पूरी प्रक्रिया जल्दी करने के लिए मैं आवेदन किया था लेकिन राज कुमार बंजारे जो आमाडाड ओ.सी.एम में कार्यरत थे उनके द्वारा रोहित सिंह के साथ गाली-गलौज करने और रूपयों की मांग किये जाने पर मेरे द्वारा उसका विरोध किया गया था और मेरा सहयोग देना कॉलरी के अधिकारियों को ठीक नहीं लगा इसके इसके बाद जमुना कोतमा क्षेत्र के कॉलरी के 9 अधिकारियों के द्वारा एक साथ मेरे खिलाफ एस. ई.सी एल निदेशक ( कार्मिक ) बिलासपुर मे शिकायत किये नियम के विरुद्ध दबाव बनाया जा रहा है इस प्रकार की शिकायती पत्र मुझे सोशल मीडिया और व्हाट्सएप के द्वारा मिला जिससे मेरी छवि धूमिल हुई और मैं मेरे मान प्रतिष्ठा काम हुआ इसीलिए अभियुक्त गणों से 100000- 100000 का मानहानि क्षतिपूर्ति राशि मांग की गई है