कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केन्द्रों का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
ग्राम चकेठी में धात्री महिला के घर पहुंचकर टीएचआर व पीएमएमवीवाई की ली जानकारी
अनूपपुर। कलेक्टर अशीष वशिष्ठ ने ग्राम चकेठी में धात्री महिला के घर पहुंचकर धात्री महिला से टीएचआर के तहत दिए जाने वाले राशन व प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत दिए जाने वाले लाभ के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्र चकेठी क्र. 02 तथा आंगनबाड़ी केन्द्र बरबसपुर का औचक निरीक्षण करते हुए आंगनवाड़ी केन्द्रों की व्यवस्था, बच्चों को वितरित होने वाले पोषण आहार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कुपोषण की सेम और मेम श्रेणी के बच्चों की जानकारी ली। उन्होंने बच्चों की उपस्थिति, बच्चों को मिलने वाले नाश्ता, मध्यान्ह भोजन, दूध आदि के वितरण की स्थिति देखी। उन्होंने बच्चों को दिए जाने वाले मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता भी परखी। इस दौरान निर्देश दिए कि केंद्र पर सफाई, बच्चों को पर्याप्त मात्रा में नाश्ता और मध्यान्ह भोजन सहित अन्य पोषण आहार सामग्री का वितरण समय पर और नियमित रूप से किया जाए। कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कराए जाने के निर्देश भी दिए। साथ ही उक्त बच्चों की स्वास्थ्य स्थिति सामान्य होने तक नियमित फालोअप लेने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा तथा महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी विनोद परस्ते मौजूद रहे।