16 फरवरी 2024 को कोयला उद्योग में होगा शानदार हड़ताल हरिद्वार सिंह
समूचे एस ई सी एल का तीन क्षेत्रों में कन्वेंशन होगा


अनूपपुर। संयुक्त कोयला मजदूर संघ का हसदेव जमुना  कोतमा क्षेत्र का चैथा सम्मेलन स्टाफ क्लब में झंडा रोहण, शहीदों को पुष्पांजलि एवं एटक के इतिहास के सम्बन्ध में मुख्य अतिथि कामरेड हरिद्वार सिंह के संक्षिप्त उद्बोधन के साथ शुरू हुआ तत्पश्चात् सम्मेलन हाल में कॉमरेड रावेंद्र शुक्ला की अध्यक्षता में प्रारम्भ हुआ इस अवसर पर मार्गदर्शन के लिए मुख्य अतिथि एवं एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कामरेड हरिद्वार सिंह विशेष रूप से मौजूद रहे विशिष्ट अतिथि कम्पनी के केंद्रीय अध्यक्ष कामरेड अजय विश्वकर्मा जी थे उपमहासचिव कामरेड नागेंद्र सिंह कामरेड कन्हैया सिंह कामरेड लालमन सिंह कामरेड रमेश सिंह कामरेड अशोक पाण्डे कामरेड राजकुमार शर्मा कामरेड संजय सिंह सम्मेलन में विशेष रूप से मौजूद थे अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि कॉमरेड हरिद्वार सिंह ने कहा कि आज देश में मजदूर, किसान, गरीब छोटे दुकानदार महिलाएँ बेहद पीड़ित है किसान आत्महत्या कर रहे हैं दिहाड़ी मजदूर काम के अभाव में आत्महत्या करने को विवश-है- हजारों वर्षों के भाईचारा को सरकार के देख रेख में नष्ट किया जा रहा है मजहब के आधार पर पड़ोसी पड़ोसी को शंका की दृष्टि से देख रहा है ऐसी परिस्थिति में विपक्ष विहीन संसद में पूंजीपतियों के पक्ष में धड़ाधड़ कानून बनाया जा रहे हैं धन्य भारत देश जब जब जुर्म और अत्याचार का पराकाष्ठा होता है परिवर्तन जनता के दम पर स्वाभाविक रूप से विशॉप रूप लेकर व्यवस्था को बदलने का काम करते हैं तीन काले कानून को किसानों ने आंदोलन कर वापस लेने के लिए विवश किया। किन्तु विश्वनाथन कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर लागत का फसल का दोगुना कीमत सरकार ने मंजूर नहीं किया किसान सड़कों पर उतर गए है इड़वरों के खिलाफ दुर्घटना होने पर किसी की जान जाने पर 10 साल की सजा एवं सात लाख रुपये का जुर्माना के खिलाफ लाखो ड्राइवर सड़कों पर उतरकर पूरे देश को ठप बतौर लिए सरकार को पिछे हटना पड़ा इसी तरह मजदूरों के लिए चार काले कानून के खिलाफ मजदूर संघर्ष कर रहे हैं दस ट्रेड युनियन मिल करके 16 फरवरी को मुकम्मल हड़ताल पर रहेगी। कोयला उठ्योग में खदान को एम डी ओ एवं रिवेन्यु शेयरिंग में चलाने का फैसला लेकर सरकार ने निजीकरण का रास्ता खोल दिया है ठेका मजदूरों को एच पी सी वेज का भुगतान आज भी नहीं किया जा रहा है सामाजिक सुरक्षा से बंचित ठेका श्रमिकों को किया जा रहा है कोयला प्रबंधन बक्से कमेटी का चुनाव मजदूरों पर लादकर राजनीति का अखाड़ा बनाना चाहती है भूविस्थापितों के प्रकरणों में जानबूझकर देरी किया जा रहा है सी एस आर फन्ड का दुरुपयोग किया गया है अधिक उत्पादन एवं मुनाफा में मजदूरों को भी भगीदार बनाया जाए आदि मागो को लेकर 16 फरवरी 2024 की अद्यौगिक हडताल एवं ग्रामीण बंदी है विशिष्ट अतिथि कामरेड अजय विश्वकर्मा ने हड़ताल के उपर अपनी बात रखते हुए संगठन की मजबूती पर बात किया सभी अतिथियों ने अपनी बात रखी एवं सम्मेलन की सफलता की कामना किया क्षेत्रीय सचिव कामरेड राजेश शमी ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया कढ़ साथियों ने प्रतिवेदन पर बहस में हिस्सा लिया तत्पश्चात् सर्वसम्मति से कामरेड रावेन्द्र शुक्ला को अध्यक्ष एवं कामरेड राजेश चन्द्र शर्मा को सचिव तथा कामरेड शफीक खान को कोषाध्यक्ष बनाया गया है शेष पदो पर सभी शाखाओं के अध्यक्ष एवं सचिव को समाहित करते हुए बनाया गया है सर्वसम्मति से संगठन की सदस्यता बढ़ाने ठेका श्रमिको की बेहतर जीवन के लिये आदोलन को तेज करने आदि फैसले के साथ ही कामरेड रावेन्द्र शुक्ला के अध्यक्षीय संबोधन एवं कामरेड मुकेश कुमार राय के आभार ब्यक्त करने के साथ ही कार्रवाई समाप्त हुई समुचा अमलाई, धनपुरी की सडको एवं सम्मेलन स्थल को लाल झंडा एवं बैनर से पाट दिया गया था सम्मेलन की सामग्री राष्ट्रीय सम्मेलन की प्रतीक थी।