ग्राम मेड़ियारास में बनाए जा रहे खेल मैदान कार्य का कलेक्टर ने लिया जायजा
निर्माण कार्यों को गुणवत्ता पूर्वक कराने के दिए निर्देश

अनूपपुर। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत मेड़ियारास में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम मद अंतर्गत बनाए जा रहे खेल मैदान का निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, आरईएस के कार्यपालन यंत्री सुगंध प्रताप सिंह उपस्थित रहे। कलेक्टर ने खेल मैदान निर्माण की स्थिति गुणवत्तायुक्त नही पाए जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने खेल मैदान में वाहनों द्वारा गिराए गए मिट्टी के सैंपल की जांच कराने तथा खेल मैदान के समतलीकरण तथा अन्य अनुषंगिक कार्यों के संबंध में तकनीकी अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने खेल मैदान का विकास निर्धारित गुणवत्ता के अनुरूप सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं।