रेत और बोल्डर का अवैध परिवहन करते 2 ट्रैक्टर वाहन जप्त
(विकास पाण्डेय)

बिजुरी। जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रेत और बोल्डर का अवैध उत्खनन तथा परिवहन करते हुए पाए जाने पर पुलिस के द्वारा 2 ट्रैक्टर वाहन को जप्त करते हुए अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। कार्यवाही के संबंध में पुलिस को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम बहेरा बांध के कनई नदी में रेत का उत्खनन एवं परिवहन करते हुए वाहन क्रमांक एमपी 18 ए बी 4384 को पाए जाने पर वाहन चालक से परिवहन से संबंधित दस्तावेजों की मांग की गई जिसे प्रस्तुत न किए जाने पर ट्रैक्टर वाहन को जप्त करते हुए इस मामले में वाहन चालक एवं मलिक सत्य नारायण साहू पिता धनपत साहू उम्र 34 वर्ष के विरुद्ध खनिज अधिनियम की धारा 4/21 एवं धारा 379 के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच की जा रही है।

बोल्डर का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर वाहन जप्त

इसी तरह बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत  कोठी से तरसिली रोड पर ट्रैक्टर वाहन क्रमांक एमपी 65 ए ए 2301 जिसमें बोल्डर परिवहन कर ले जाया जा रहा था जिसे रोकते हुए चालक से परिवहन से संबंधित दस्तावेज की मांग की गई जिसे प्रस्तुत न करने पर इस मामले में ट्रैक्टर वाहन को जप्त करते हुए धारा 379 ,414 एवं खनिज अधिनियम की धारा 4/21 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।