रोल प्रेक्षक श्री दाहिमा द्वारा मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की गई 

अनूपपुर / मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल द्वारा नियुक्त रोल आब्जर्वर एवं मध्यप्रदेश शासन के कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग भोपाल के अपर सचिव  ललित दाहिमा ने गुरूवार को उच्‍च विश्राम गृह अनूपपुर में मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले में अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा की। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी  दिलीप पाण्डेय, एसडीएम अनूपपुर श्रीमती दीपशिखा भगत, तहसीलदार अनूपपुर  गौरीशंकर शर्मा, जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी तथा बीएलओ उपस्थित थे। बैठक में रोल आब्जर्वर ललित दाहिमा ने मतदाता सूची में नाम जोडने, नाम काटने तथा संशोधन एवं प्राप्त शिकायतों के संबंध में जानकारी ली। इसी तरह विभिन्न आयु वर्गाे के मतदाताओं की संख्या, मतदाताओ का लिंगानुपात तथा इपिक रेसियो की भी जानकारी ली। उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप पाण्डेय ने बताया कि सभी शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है। इस दौरान रोल आब्जर्वर ललित दाहिमा ने अनूपपुर जिले में मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के कार्याे की सराहना की।