खुले मे संचालित मांस, मछली की दुकाने हटाने में जुटा प्रशासन

खुले मे संचालित मांस, मछली की दुकाने हटाने में जुटा प्रशासन
रामनगर। जिले के थाना रामनगर क्षेत्र में खुले में बिक रहे मांस व संचालित मछली की दुकान को रामनगर पुलिस एवं नगर परिषद बनगांव के कर्मचारियों द्वारा बंद कराया गया बताते चले की इससे पूर्व जोड़ा तालाब छोटी काली मंदिर के बगल में मछली के दुकान मध्य प्रदेश सरकार के आदेश के बावजूद भी खुले में बिक रही थी बताया जा रहा है कि उक्त दुकान मकबूल खान एवं शकील अहमद की है समाचार पत्रों के माध्यम से इसकी रिपोर्टिंग भी हुई थी लेकिन मछली का दुकान पर किसी तरह से कोई सरकारी आदेश का दबाव नहीं था जबकि मध्य प्रदेश भाजपा मोहन यादव की सरकार खुले में मांस मछली अंडा आदि को बेचने पर प्रतिबंध लगा दिया है इसी परिपेक्ष में आज दिनांक 3 2 2024 को रामनगर पुलिस एवं नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा कार्यवाही करते हुए उक्त दुकान को जेसीबी चलवा कर मंदिर के बगल से जो संचालित थी उसको हटाया गया जिसमें मुख्य भूमिका रामनगर नगर निरीक्षक अरविंद जैन एवं उप निरीक्षक विपुल शुक्ला की रही।