लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने के फैसले पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया

नई दिल्ली । बीजेपी के दिग्गज नेता और देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिया जाएगा। इस पर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने कहा कि उन्होंने तो सुना था कि मोहन भागवत को भारत रत्न दे रहे हैं। उन्होंने एलके आडवाणी को शुभकामनाएं दी और साथ ही कहा कि मोहन भागवत को भी भारत रत्न दिया जाएगा। वहीं संदीप दीक्षित ने भी शुभकामनाएं दीं और कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी हर काम राजनीतिक फायदे के लिए करते हैं। कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि एलके आडवाणी को सरकारी सम्मान दिया है लेकिन दस सालों में वास्तविक सम्मान नहीं दिया गया। पीएम मोदी उन्हें मंचों पर नजरअंदाज करते रहे। उन्हें राष्ट्रपति नहीं बनाया। बता दें कि पीएम मोदी ने शनिवार (3 फरवरी) को घोषणा की कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा हमारे समय के सबसे सम्मानित राजनेताओं में शामिल आडवाणी का भारत के विकास में महान योगदान है। उन्होंने अपने जीवन में जमीनी स्तर पर काम करने से शुरुआत कर हमारे उपप्रधानमंत्री के रूप में देश की सेवा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि एलके आडवाणी को यह सम्मान दिया जाएगा। पीएम मोदी ने सबसे लंबे समय तक बीजेपी के अध्यक्ष रहे आडवाणी से बात की और उन्हें बधाई दी। आडवाणी को उस समय 90 के दशक में बीजेपी के उदय का श्रेय दिया जाता है जब वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकारों की प्रमुख पार्टी के रूप में पहली बार सत्ता में आई थी। मोदी ने कहा कि आडवाणी के संसदीय हस्तक्षेप हमेशा अनुकरणीय और समृद्ध अंतर्दृष्टि वाले रहे हैं।