कलेक्टर आशीष वशिष्ट  अमगवां पहुंच ई-केवायसी व नक्शा तरमीम कार्य का किया निरीक्षण ,निरीक्षण के दौरान अन्य अधिकारियों सहित पंचायत सरपंच सचिव अशोक सिंह की रही मौजूदगी
अनूपपुर - प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के नागरिकों को सहज एवं सरल तरीके से सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके और कोई भी शासन की योजनाओं से वंचित न रहे इसके लिए हर दिन कोई न कोई नवाचार किये जा रहे है और इसी कड़ी में ईकेवाईसी का काम इन दिनों तीव्रगति से चल रहा है और कार्य की प्रगति को देखने जिला कलेक्टर अपनी टीम के साथ लगातार दौरे कर रहे है, अनूपपुर जिले में भी नागरिकों को राजस्व की बेहतर सेवाएं प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रमुखता से कार्य किया जा रहा है, कलेक्टर आशीष वशिष्ठ द्वारा अभियान की मॉनिटरिंग स्वयं की जा रही है  गुरुवार को किसानों की भूमि का समग्र तथा आधार से ई-केवायसी कार्य तथा नक्शा तरमीम कार्य का स्वयं जनपद पंचायत जैतहरी के ग्राम पंचायत अमगवां में जाकर अवलोकन कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने किया गया। निरीक्षण के दौरान संयुक्त कलेक्टर दिलीप पाण्डेय सहित पटवारी,ग्राम पंचायत सचिव अशोक सिंह, सरपंच एवं ग्राम वासी भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा नामांतरण, बंटवारा, नक्शा तरमीम, सीमांकन सहित विभिन्न राजस्व सेवाओं के लंबित प्रकरणों के शत-प्रतिशत निराकरण करने के लक्ष्य के अनुरूप कार्य किए जा रहे हैं। ग्राम पंचायत अमगंवाँ के सचिव अशोक सिंह लागातर इस कार्य को पंचायत कर्मियों के साथ मिल कर करने में जुटे हुए है एक तरफ प्रशासन तो दूसरी तरफ उनके अधीनस्थ पंचायत कर्मी लगातार ईकेवाईसी के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के साथ साथ उनकी जमीनों को सुरक्षित करने के लिए सरकार की मंशानुरूप कार्य किये जा रहे है