नई दिल्ली । कोतवाली सेक्टर-39 क्षेत्र में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे स्क्रैप माफिया रवि काना और उसके साथी को पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर दिया है। इसके लिए शनिवार को पुलिस ने आरोपितों के घर पर नोटिस चस्पा किया और मुनादी कराई। स्क्रैप माफिया व गैंगस्टर रवि काना समेत पांच के खिलाफ करीब एक माह पहले युवती ने सामूहिक दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि रवि काना व उसके साथियों ने जून 2023 में नौकरी के लिए जीआइपी मॉल में बुलाया था। मॉल की पार्किंग में युवती के साथ हथियार के बल पर सामूहिक दुष्कर्म किया गया था। विरोध करने पर आरोपितों ने युवती को जान से मारने की धमकी दी। युवती का आरोप यह भी है कि बदमाशों ने घटना का वीडियो भी बनाया और उसे इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी भी दी। इसके बाद पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। तब से दनकौर थाना क्षेत्र के गांव दादूपुर के रवि काना उर्फ रविंद्र और उसके साथ महकी को खोज रही है। शनिवार को पुलिस ने दोनों के गांव जाकर घरों पर भगोड़ा घोषित करने का नोटिस चस्पा किया। इसके बाद पुलिस ने मौके पर मुनादी कराई।