कोतवाली प्रभारी ने किया पुलिस सहायता केन्द्र का निरीक्षण
अनूपपुर। कोतवाली अंतर्गत जिला चिकित्सालय में संचालित पुलिस सहायता केन्द्र का निरीक्षण करने थाना प्रभारी अमर वर्मा पहुंचे, जहां उन्होने दस्तावेजों को देख कर कमियों को दूर करने के लिए कहा, साथ ही साथ साफ-सफाई रखने व उन्होने कहा कि लोगों की मदद करने का भरपूर प्रयास करें। सहायता केन्द्र में रखे हुए दस्तावेज थानो के अनुरूप बनाये रखने के निर्देश भी दिये, जिससे आसानी से मामलों को निकाला जा सके, उन्होने केन्द्र में रखे हुए कुर्सियों को दूरूस्त करने तथा आलमारी में दस्तावेज को सुरक्षित व चयनित स्थान पर ही रखने के निर्देश दिये।