संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एटक) जमुना कोतमा क्षेत्र द्वारा महा प्रबंधक एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र को दिया आंदोलन का नोटिस’’

संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एटक) जमुना कोतमा क्षेत्र द्वारा महा प्रबंधक एसईसीएल
जमुना कोतमा क्षेत्र को दिया आंदोलन का नोटिस’’
कोतमा। संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एटक) जमुना कोतमा क्षेत्र के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा व महामंत्री लालमन सिंह ने क्षेत्रीय महाप्रबंधक हरजीत सिंह मदान को दिया आंदोलन का नोटिस साथ में बताया की औद्योगिक विवाद अधिनियम की धारा 1947 की धारा 22 के प्रावधान के तहत क्षेत्र में कार्यरत श्रमिको की मूलभूत समस्याएं जो विगत कई चर्चा के बाद भी निराकरण नहीं किया गया है को निराकृत हेतु दिनाक 8 फरवरी 2024 से जमुना कोतमा क्षेत्र में विभिन्न खदानों में ध्वनि विस्तारक यंत्र के साथ गेट मिटिंग, धरना प्रदर्शन व आन्दोल्नामक गतिविधियां अपनाई जाएगी व दिनांक 14 फरवरी 2024 को शाम 4 बजे से महा प्रबंधक कार्यालय जमुना कोतमा क्षेत्र के समक्ष क्रमिक भूख हड़ताड़, अमरण अनसन कोयला का प्रेषण रोकना सामूहिक अवकाश लेना आदि आन्दोल्नामक कार्यवाही की जाएगी इस दौरान यदि किसी प्रकार की उत्पादन उत्पादक्ता प्रभाविक होती है. अथवा किसी प्रकार की अशांति क्षेत्र में पैदा होती है उसकी संपूर्ण जवाबदेही प्रबंधन जमुना कोतमा क्षेत्र की होगी।