ग्राम पंचायत पडौर के सोन नदी से डिप्टी रेंजर ठेकेदार अवैध तरीके से कर रहे है रेत का विक्रय और शासन को लगा रहा है चुना
अनूपपुर। इन दोनो चर्चा का विषय बना हुआ है चारो ओर जिधर भी देखो उधर ही रेत माफिया भू माफिया के हौसले बुलंद है की शासन प्रशासन को अपने जेब में लेकर चलते है न ही पुलिस की डर और न ही शासन की भैय जिससे लगातार रेत का हो रहा है अवैध उदखनन और कर रहे है रेत का विक्रय जिससे हो रहा है राजस्व की लाखो की नुकसान ग्राम पडौर के एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों शिवसेवक केवट पुरुषोत्तम बाल सिंह बालकारण आदि ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि सोन नदी से रेत अवैध तरीके से उठाकर डिप्टी रेंजर बीड गार्ड के सह पर ठेकेदार के द्वारा आस पास के गांव में कर रहा है रेत अवैध विक्रय वही गांव के ग्रामीणों ने सीधे आरोप लगाते हुए बताए है की सामूहिक कुछ काम के लिए बैल गाड़ी से रेत ले जाने पर वन वीड गार्ड मांग रहा है 500 सौ रुपए वही रेत ठेकेदार ट्रैक्टर से ले जाने पर एक माह का पचास हजार की कर रहा डिमांड शासन प्रशासन रेत माफिया के ऊपर कब तक में कार्यवाही कर पाएगी यह कह पाना तो मुश्किल है