नगर परिषद के पीछे करोड़ों की भूमि पर हो रहा अवैध कब्जा रिपोर्टर @ दीपक कुमार गर्ग शहडोल

नगर परिषद के पीछे करोड़ों की भूमि पर हो रहा अवैध कब्जा रिपोर्टर @ दीपक कुमार गर्ग शहडोल
जयसिंहनगर:-स्थानीय जयसिंहनगर में शासकीय भूमि पर कब्जा करना लोगों के लिए आम बात हो गया है तभी तो नगर पंचायत से महज कुछ ही दूरी या फिर यह कह सकते हैं कि नगर पंचायत के पीछे जनकपुर रोड में खसरा क्रमांक 646/1 करोड़ों की भूमि जिसे शासन द्वारा लोक निर्माण विभाग जयसिंहनगर को आवंटित की गई है उसे लोगों द्वारा धीरे-धीरे छोटे-छोटे दुकानों के रूप में लगातार अतिक्रमण कर कब्जा किया जा रहे हैं जिस पर कार्यवाही करने की बजाय प्रशासन मूक दर्शक बनकर बैठी हुई है लोक निर्माण विभाग की इस जमीन को लेकर आवेदनों का प्रस्तुतीकरण लगातार देखने को मिला है किंतु आवेदन एवं आदेश कागजों में ही सिमट कर रह गए हैं पत्रों का सिलसिला लगातार चलता रहा किंतु समझ में यह नहीं आता की कार्यवाही आखिर कहां जाकर रुक जाती है जब बस स्टैंड में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा लोगों द्वारा इतनी आसानी से कर लिया जाता है तो फिर अगल-बगल की शासकीय भूमि पर कब्जा होना लाजमी है। जहां पत्रों एवं आदेशों का सिलसिला अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार जयसिंहनगर एवं राजस्व निरीक्षक तक लगातार दौड़ती रही लेकिन कार्यवाही देखने को नहीं मिली यह बात हजम नहीं होती की जिस बेदखल शब्द का पत्रों में बार-बार उल्लेख किया गया है वह कब्ज़ा धारियों के लिए है या फिर स्वयं उन्ही पत्रों के लिए तभी तो कब्जाधारी ज्यों का त्यों कब्जा कर जमीन को अधिकृत किये हुए बैठे हैं और कार्यवाही एवं कागज सिर्फ कागजों में ही सीमित रह गया है यही नहीं बल्कि लोक निर्माण विभाग की इस जमीन को लेकर लोगों के बीच खींचातानी भी बनी हुई है जबकि उस जमीन का वास्तविक हकदार लोक निर्माण विभाग जयसिंहनगर है इसी परिप्रेक्ष्य में न्यायालय तहसीलदार तहसील जयसिंहनगर द्वारा राजस्व प्रकरण क्रमांक 0052/अ-68/2021-22 में मध्य प्रदेश शासन एवं लोक निर्माण विभाग जयसिंहनगर के उपयंत्री एवं मध्य प्रदेश शासन को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था कि ग्राम जयसिंहनगर स्थित भूमि शासकीय आराजी खसरा क्रमांक 646/1 रकवा 0.430 हे0 भूमि के अंश भाग 15-15 वर्ग फीट भूमि पर अनावेदकों के द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर कब्जा किए गए स्थान पर उचित कार्यवाही करते हुए स्थगन आदेश जारी कर बेदखल किया जाना उचित होगा जिस पर यह भी लिखा था कि हल्का पटवारी बाद ग्रस्त भूमि से अनावेदक को कब्जा मुक्त कराने में सफल नहीं हो पाए।
*इनका कहना है*
मिली जानकारी अनुसार मेरे द्वारा स्थल पर जांच कर नोटिस जारी किया गया है अगर उनके द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया जाता तो मेरे द्वारा कार्यवाही की जाएगी
*दीपेंद्र तिवारी*
तहसीलदार जयसिंहनगर