मां नर्मदा प्राकट्योत्सव के पावन अवसर पर आठ दिवसीय स्वच्छता अभियान प्रारंभ 
अमरकंटक।  मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली/पवित्र नगरी अमरकंटक में पतित पावनी मां नर्मदा प्राकट्योत्सव (नर्मदा जयंती) के पावन अवसर पर आज दिनांक 06/02/2024 से 13/02/2024 तक नगर परिषद अमरकंटक निकाय क्षेत्रांतर्गत वार्ड 01 से 15 तक रोजाना सुबह 06 बजे से 08 बजे तक स्वच्छता  अभियान नगर परिषद निकाय द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है जिसमे नगर के जनप्रतिनिधियों, अमरकंटक नगर परिषद के अधिकारियों/कर्मचारियों तथा नगर के आम नागरिकों द्वारा स्वच्छता अभियान अमरकंटक के निर्धारित वार्ड के मार्गो, क्षेत्रों में करना सुनिश्चित किया गया है। जिसमे आज प्रथम दिवस प्रारंभ गुम्माघाटी तिराहा से बांधा तिराहा तक का निर्धारण किया गया था । अगले दिवस 07 फरवरी को बांधा तिराहा से पंडित दीनदयाल चैक तक, 08 को चैक से नगर परिषद कार्यालय तक, 09 को सम्पूर्ण रामघाट, 10 को सम्पूर्ण मंदिर एरिया, 11 को सम्पूर्ण सोनमुड़ा एरिया, 12 को सम्पूर्ण माई बगिया एरिया, 13 को सम्पूर्ण जैन मंदिर एरिया स्वच्छता के लिए मार्ग क्षेत्र निश्चित किया गया है जिससे इस स्वच्छता अभियान आयोजन में सम्मिलित होने वाले व्यक्तियों को सुबह सामिल होने में कोई दिक्कत न हो। कार्यालय नगर परिषद द्वारा सभी लोगो से यह आह्वान भी किया है की ज्यादा से ज्यादा नगर वासी मां नर्मदा जन्मोत्सव के पावन अवसर के पूर्व यह स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा जिसमे अधिक से अधिक लोग पहुंच कर स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करे। सुबह छः बजे स्वच्छता अभियान वार्ड क्र. 06, 07 से प्रारंभ किया गया जिसमे नर्मदा नदी तटों, घाटों की सफाई, रोड़ के दोनो क्षेत्रों, प्राथमिक विद्यालय एरिया में सघन स्वच्छता अभियान नगर परिषद सीएमओ चैन सिंह परस्ते के मार्गदर्शन में चलाया गया। आज प्रथम दिवस स्वच्छता अभियान में नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती पार्वती सिंह उइके, पार्षद वार्ड क्र. 14 के दिनेश द्विवेदी, पूर्व पार्षद वार्ड क्र. 06 के बलिराम केवट, नगरपरिषद उपयंत्री देवल सिंह बघेल, लेखापाल प्रभारी चैन सिंह मंडलोई, स्वच्छता प्रभारी मदन सिंह, मनीष मानिकपुरी, गणेश यादव, राम मोंगारे, संतोष बघेल, दुर्गेश यादव, शिव डोंगरे, अजय कुमार, पत्रकार श्रवण उपाध्याय आदि जनप्रतिनिधि, कर्मचारी, नगरवासी सम्मिलित हुए।
आश्रमों में भी शुरू हुई तैयारी
नगरी प्रशासन जहां साफ सफाई और स्वच्छता को लेकर अपनी तरफ से तैयारी शुरू कर दी है वही नर्मदा जन्मोत्सव को लेकर अमरकंटक के सभी आश्रमों में भी धार्मिक आयोजनों की तैयारी शुरू हो गई है। अमरकंटक स्थित बर्फानी आश्रम के महंत और महामंडलेश्वर लक्ष्मण दास बाल योगी ने बताया कि उनके आश्रम में मां नर्मदा का विग्रह स्थापित किया गया है जिसके कारण इस बार आश्रम में नर्मदा महोत्सव धूमधाम से मनाने की तैयारी शुरू हो गई है। जहां आश्रम के मंदिर परिषद का रंग रोगन और साफ सफाई चल रही है वही मां नर्मदा जन्मोत्सव के दिन होने वाले धार्मिक आयोजनों और भंडारे की रूपरेखा भी तैयार की जा रही है। यहां पर यह बता दिया जाए की नर्मदा जन्मोत्सव को लेकर कल्याण आश्रम, शांति कुटी, मृत्युंजय, मारकंडे आश्रम, सोनमुड़ा, जलेश्वर के साथ-साथ यहां पर स्थित सभी आश्रमों में नर्मदा जन्मोत्सव को लेकर देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं भक्तों के लिए पूजा अर्चना भजन कीर्तन कथा आयोजन करने की तैयारी चल रही है।