एफ एल एन मेला 9 फरवरी को

एफ एल एन मेला 9 फरवरी को
अनूपपुर। राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार जिले की समस्त प्राथमिक शालाओं में कक्षा 1-2 के बच्चो हेतु थ्स्छ मेला का आयोजन किया जाएगा। इस हेतु जिले के एफएलएन के डीआरजी, बीआरसीसी, ठंब, सीएसी का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 5 फरवरी 2024 को जिला पंचायत सभागार में प्रथम संस्था के वोलेंटियर और निपुण प्रोफेशनल के सहयोग से किया गया । प्रशिक्षण उपरांत समस्त कतह द्वारा कक्षा 1-2 पढ़ाने वाले शिक्षको को दिनांक 6-7 फरवरी को प्रशिक्षित किया जाना है। इस हेतु समस्त शालाओं में अभिभावक समूह का निर्माण किया गया है, मेला उपरांत बच्चो को मेला रिपोर्ट कार्ड प्रदाय किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन डीपीसी हेमंत खैरवाल व आयोजन प्रभारी संतोष कुमार तिवारी के नेतृत्व में किया जा रहा है।