आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायक एकता यूनियन ने बजट कटौती पर पुतला फूंका

अनूपपुर- केंद्र सरकार द्वारा आईसीडीएस के बजट में लगातार कटौती की जा रही है इस वर्ष भी आईसीडीएस के बजट में 300 करोड रुपए की कटौती की गई है इसके विरोध में पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी विरोध प्रदर्शन के क्रम में अनूपपुर जिले में भी बजट का पुतला जलाकर अमरकंटक तिराहे पर विरोध प्रदर्शन किया गया इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मांग करते हैं कि सरकार ने पिछले बजट में जो कटौती की है इस बजट में पिछली कटौतियों को भी वापस कर बजट को बढ़ाया जाए और आईसीडीएस योजना के अंतर्गत हो रहे कार्यों को गति देने के लिए बजट का सही  उपयोग किया जाए इस विरोध प्रदर्शन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एकता यूनियन सीटू प्रदेश की प्रदेश महासचिव किशोरी वर्मा यूनियन की जिला महासचिव संध्या शुक्ला जिला अध्यक्ष अफसाना बेगम जिला कार्यवाहक अध्यक्ष रामू यादव आशा उषा एकता यूनियन सीटू की जिला कार्यवाहक अध्यक्ष राजेंद्र विश्वकर्मा ,उत्तर साहू, संगीता शुक्ला ,सीमा संत ,सीमा गोयल, मंजू भारती, नीता सिंह परिहार, आशा राठौर, मधु यादव, उषा केवट, एवं अन्य कार्यकर्ता सहायिका उपस्थिति रही। अगर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ की मांग नही मानी गयी तो 26 फरवरी से अनिश्चित कालीन धरना, प्रदर्शन व हड़ताल किया जाएगा जिसकी समस्त जबाबदारी सरकार की होगी।