खबर पर लगी मोहर दारसागर धान घोटाले के मामले मे आपराधिक मामला दर्ज सांसद प्रतिनिधि के पति संतोष जोशी सहित दो को बनाया गया आरोपी

खबर पर लगी मोहर दारसागर धान घोटाले के मामले मे आपराधिक मामला दर्ज
सांसद प्रतिनिधि के पति संतोष जोशी सहित दो को बनाया गया आरोपी
इन्ट्रो-दिनांक 13 और 14 जनवरी की दरमियानी रात भालूमाडा थाना अंतर्गत दारसागर से एक ट्रक धान की चोरी का मामला उजागर हुआ। जिसे सबसे पहले हमने आम जनता के सामने नागरिक आपूर्ति एवं खाद्य विभाग की साठ-गाठ और शहडोल सांसद हिमाद्री सिंह के प्रतिनिधि सुषमा जोषी के पति संतोष जोषी जो उक्त खरीदी केन्द्र में खरीदी प्रभारी के रूप में कार्यरत थे उन्हे बचाने के कथित षड़यंत्र का पर्दाफास किया था। घटना के बीस दिन बाद ही सही भालूमाड़ा पुलिस ने संतोष जोषी और राधेष्याम केवट पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए जांच कर रही है।
अनूपपुर। दिनांक 16 जनवरी के अंक में हमने सांसद के दबाव में वेयर हाऊस दार सागर से हुई धान की चोरी का नही हो पा रहा खुलासा? बगलें झंाक रहे जिम्मेदार वाहन चालक ने स्वीकार की धान की चोरी वेयर हाऊस में पिकअप वाहन से जमा धान ने प्रमाणित की चोरी के हेड लाइन से एक खबर एक ट्रक धान गायब होने की अपने अखबार में प्रकाषित की थी जिसके बाद आनन-फानन में 27 जनवरी को सीमा सिन्हा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी कोतमा जिला अनूपपुर द्वारा आदिम जाति सहकारी समिति मलगा के द्वारा संचालित धान उपार्जन केन्द्र रमेश इंजीनियरिंग वेयर हाउस दारसागर के धान खरीदी केन्द प्रभारी आरोपीगण संतोष जोशी एव राधेश्याम केवट के विरूद्ध शासकीय सम्पति मे हेराफेरी कर अमानत मे खयानत करने का षिकायती पत्र थाना प्रभारी थाना भालूमाडा जिला अनूपपुर के समक्ष पेष किया जिस पर भालूमाड़ा पुलिस ने आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मलगा द्वारा संचालित धान उपार्जन केन्द्र रमेश इंजीनियरिंग वेयर हाउस दारसागर धान उपार्जन कार्य मे अनियमितता पाये जाने पर आरोपीगण संतोष जोशी एव राधेश्याम केवट के विरूद्ध प्रथम दृष्ठया धारा 409 भारतीय दण्ड संहिता का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी है।
यह है मामला
दिनांक 21/01/24 को दूरभाष पर मलगा समिति द्वारा धान उपार्जन केन्द्र रमेश इंजीनियरिंग वेयर हाउस दारसागर मे उपार्जन समाप्ति दो दिन बाद अबैध तरीके से की जा रही थी धान की खरीदी की शिकायत प्राप्त होने पर मेरे द्वारा अभिषेक उपाध्याय कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी व अनुज ओहदार वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक अनूपपुर के साथ धान उपार्जन केन्द्र रमेश इंजीनियरिग वेयर हाउस दारसागर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण दौरान समिति मलगा के वर्तमान केन्द प्रभारी राधेश्याम केवट कम्प्यूटर आपरेटर राम विसाल केवट व रमेश इंजीनियरिंग वेयर हाउस दारसागर के गोदाम प्रभारी दिव्य विजय मिश्रा उपस्थित थे जिनके समक्ष निरीक्षण किया गया धान उपार्जन केन्द्र रमेश इजीनियरिंग वेयर हाउस दारसागर समिति मलगा द्वारा संचालित है जिसके समिति प्रबंधक कामता प्रसाद तिवारी एव पूर्व खरीदी केन्द प्रभारी संतोष जोशी दिनांक 16/01/24 तक कार्यरत व इसके पश्चात बरीदी केन्द्र प्रभारी राधेश्याम केवट है समिति मलगा के प्रबंधक द्वारा दिनांक 16/01/2024 को धान खरीदी प्रभारी संतोषी जोशी को इनके विरूद्ध शोसल मीडिया से प्राप्त शिकायत व धान खरीदी मे शार्टिज के कारण धान खरीदी प्रभारी के दायित्व से पृथक कर राधेश्याम केवट (विक्रेता आमाडांड) को धान खरीदी प्रभारी नियुक्त किया गया है निरीक्षण दौरान मौके पर रमेश इंजीनियरिंग वेयर हाउस दारसागर बंद पाया गया एव उक्त गोदाम के बाहर 292 नग शासकीय वारदानो मे 40.00 किलो ग्राम प्रति बोरी के मान से कुल वजन 116.80 क्ंिवटल धान भंडारित पाई गई उक्त के अतिरिक्त अन्य कोई धान मौके पर भंडारित नही पाया गया मौके पर उपस्थित समिति मलगा के वर्तमान केन्द्र प्रभारी राधेश्याम केवट कम्प्यूटर आपरेटर राम विशाल केवट व रमेश इन्जीनियरिंग वेयर हाउस दारसागर के गोदाम प्रभारी दिव्य विजय मिश्रा से उक्त 292 बोरी धान वजन 116.80 क्ंिवटल के संबंध में पूछने पर बताया गया कि धान उपार्जन के दौरान शार्टिज है जिस कारण पूर्व खरीदी केन्द्र प्रभारी सतोष जोशी ( 16/01/2024 तक कार्यरत) के द्वारा पिकअप क्र जेएच 03 एके 7573 के द्वारा दो बार में 292 बोरी धान प्लास्टिक की बोरियो मे लाकर शासकीय बारदानो मे पलटी करवा कर तौल करवा कर गोदाम प्रभारी दिव्य विजय मिश्रा को दिया गया मौका निरीक्षण मे वर्तमान खरीदी केन्द्र प्रभारी राधेश्याम केवट ही उपस्थित पाये गये जिससे स्पष्ट है कि इनके द्वारा भी धान प्लास्टिक की बोरियो मे लाकर शासकीय बारदानों मे पलटी व भराई का काम करवा कर गोदाम में जमा करने का कार्य किया जा रहा है ई-उपार्जन पोर्टल के आनलाईन रिपोर्ट अनुसार समिति मलगा द्वारा खरीदे गये अनाज की कुल मात्रा 20579.20 क्विन्टल भण्डारण केन्द्र को दिये गये अनाज की कुल मात्रा 19901.60 क्विन्टल एव केन्द्र पर शेष अनाज की मात्रा 677.60 कुन्टल पोस्टल पर प्रदर्शित हो रही है जिला शाखा प्रबंधक एमपीडब्लूआईसी कोतमा एव गोदाम प्रभारी रमेश इंजीनियरिंग बेयर हाउस 7 दारसागर से समिति मलगा द्वारा धान खरीदी के विरूद्ध उक्त गोदाम में भंडारित धान के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार समिति मलगा द्वारा 49989 वोरी वजन 19995.60 क्विन्टल धान भंडारित करवाया गया जिसमें से 19901.60 क्विटल धान का हैडलिग चालान प्राप्त है तथा 235 बोरी धान बजन 94.00 क्विटल का हैडलिग चालान अप्रास है इस प्रकार 583.60 क्ंिवटल धान कम है जिससे स्पष्ट है कि धान उपार्जन के दौरान भौतिक रूप से धान की खरीदी किये बगैर केन्द प्रभारी द्वारा अवैध व फर्जी धान बरीदी की एन्ट्री कृषको के पजीयन मे अनैतिक लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से करवा दिया गया है जिसकी प्रतिपूर्ती हेतु उपार्जन समाप्ति के बाद बाजार से धान खरीद कर गोदाम में जमा करवाया जा रहा था समिति मलगा के पूर्व केन्द प्रभारी सतोप जोशी के द्वारा उपार्जन समाप्त होने के बाद अवैध तरीके से धान खरीदी किये जाने के कारण 292 बोरी धान बजन 116.80 क्ंिवटल मौके पर उपस्थित वर्तमान खरीदी केन्द्र प्रभारी राधेश्याम केवट से जप्त कर सुरक्षार्थ रमेश इंजीनियरिंग वेयर हाउस दारसागर के गोदाम प्रभारी दिव्य बिजय मिश्रा को सुपुर्दगी में दिया गया है उक्त जप्त शुदा धान की गुणवता की जांच सर्वेयर से कराये जाने पर धान एफएक्यू मानक स्तर की पाई गई अत उक्त जप्त शुदा धान को उचूसब कोतमा की ओर मुक्त कर रमेश इजीनियरिग वेयर हाउस दारसागर में जमा कराया जाना उचित होगा ताकि शार्टिज के कारण कृषको का भुगतान बाधित न हो साथ ही उक्त जप्त शुदा 116.80 क्विटल धान के अतिरिक्त वर्तमान मे 466.80 क्विटल धान का स्टाक कम है जिससे स्वीकृत पत्रक जारी नही होगे और किसानो को भुगतान शासन से जे आई टी के माध्यम से नही होगा किसानो का भुगतान समिति से कराया जाना प्रस्तावित है इस प्रकार धान उपार्जन केन्द रमेश इंजीनियरिग वेयर हाउस दारसागर (केन्द्र कोड 59148042) की उपार्जन समिति मलगा के पूर्व खरीदी केन्द्र प्रभारी सतोष जोशी एव वर्तमान खरीदी केन्द्र प्रभारी राधेश्याम केवट के द्वारा उपरोक्त अनियमितताएं कर खाद्य आपूर्ति एवं उपभोगा सरक्षण विभाग मंत्रालय द्वारा खरीफ विपणन मौसम 2023- 24 अन्तर्गत जारी समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन नीति क. 2293/1170210/2023/29-ए दिनांक 08/11/2023 3 की कंडिका 2,1 2.2(1) क 2.2(प) का स्पष्ट उल्लंघन का लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से किया गया है जिस कारण पडयंत्रकारी पूर्व धान खरीदी केन्द्र प्रभारी संतोष जोशी एवं वर्तमान खरीदी केन्द्र प्रभारी राधेश्याम केवट के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही हेतु पुलिस थाना भालूमाडा में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु संदर्भित पत्र द्वारा कलेक्टर जिला अनूपपुर द्वारा आदेशित किया गया है