ग्राम पंचायत सोन मौहरी जनपद पंचायत जैतहरी के अन्तर्गत आने वाले ग्राम सोन मौहरी का एक वृद्ध लग रहा है न्याय की पुकार
जैतहरी। मेरे नाम राम जी द्विवेदी मैं ग्राम  सोन मौहरी में रहता हूं मैं मेरा यह कहना है कि मैं भूमि हीन हूं  धंधा हीन हू सांस साथ मेरा 3 साल का राशन भी बंद है क्योंकि मैं 3 किलोमीटर से दूर पानी के लिए जाता हूं तो मैं वैक्सीन नहीं लगवाया हूं और मैं वैक्सीन लगवा लेता तो बीमार हो जाता तो मुझे अपनी देने वाला भी कोई नहीं है मैं अकेला रहता हूं इसके कारण से मैं वैक्सीन नहीं लगवाया तो कोटेदार गजेंद्र राठौर ने मेरा राशन बंद कर दिया 3 साल से मुझे राशन नहीं मिल रहा है
क्या कहना है
मेरा जिंदगी बीत गई यहां रोजगार घंटे में कभी काम नहीं मिला इस साल मैं जब जाकर बोला तू मुझे तीन महीने का काम दिए और जिसमें से एक महीने काम किया संतोष राठौर मुझे एक महीने  काम करने दिया जिसमें से 8 दिन का हाजिरी नहीं भरे और एक महीने का पैसा मुझे दो बार 800/800 सौ रुपए मिला संतोष राठौर प्रत्येक आदमी से 21 प्रतिदिन मजदूरी की हाजिरी से कमाते हैं और बोलते हैं कि यह ऊपर से कट जाता है जब ऊपर से कट जाता है तो मैं यह जानना चाहता हूं कि ऊपर से जिसने यह लागू किया वह क्यों लागू किया है और मेरा तो पूरा ही काट लिए और अब मैं आगे क्या करूं ना मेरे को रोजगार गारंटी में काम मिलता है और ना ही मेरे को राशन मिलता है और खेती भी नहीं है कुछ में कर भी नहीं सकता भूमिहीन हूं और मैं 60/70 साल का हो गया हूं आज तक मुझे ग्राम पंचायत सोम मौहरी में कोई योजना नहीं मिला ना मुझे भूमि मिला कि मैं घर बना सकूं और रह सकूं और ना मुझे पानी का सुविधा  मिला की मैं  पानी ले  जा सकूं 3 किलोमीटर पानी लेने जाता हूं कोई समस्या भी नहीं देखे सरपंच न सचिव की ना मुझे आज तक शौचालय मिला और न ही मुझे रोजगार गारंटी में कोई कार्य मिल रहा है और नहीं अब तक राशन भी 3 साल से बंद है नहीं मिल रहा है अब मैं वृद्धि हो गया हूं मैं थक गया हूं मेरे को पंचायत से आज तक कोई सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिला मीडिया वाले से हाथ जोड़कर विनती है किस शासन को सूचना दे रहा हूं आप लोग पहुंचाऐगा मैं जनसुनवाई में बहुत बहुत बार दिया कि मेरा राशन बंद है और मेरे को रोजगार गारंटी योजना में काम नहीं मिल रहा है और काम मिला तो मेरा पैसा खा लिया गया पैसा आज तक नहीं मिला लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई अब मैं क्या करूं वृद्धि किसके सहारे कहां जाऊं कोई मेरा सुनने वाला नहीं है सोन मौहरी में रोजगार गारंटी मास्टर रोल के तहत जितना भी काम होता है सब फर्जी काम होता है कोई मशीन से करवाता है तो कोई घर में रहकर उसका हजारी लगवा देता है और मैं काम किया तो मेरा ही पैसा नहीं मिलता है कोई किसी के बल्लदा में काम करता है उसको भी पैसा मिल जाता है और संतोष राठौर भैयालाल राठौर ग्राम पंचायत सोन मौहरी में उनके घर का इतना हाजिरी लगा इतना पैसा  भी मिला है इनका पैसा और हाजिरी कभी नहीं काटा और मेरा पूरा पैसा कट गया ऐसा क्यों शासन समय पूछ रहा हूं।