सीएम यादव ने हमीदिया में घायलों का जाना हालचाल, बोले- कल विधानसभा की कार्रवाई के बाद जाएंगे हरदा
भोपाल । हरदा पटाखा फैक्ट्री विस्फोट में घायलों को इंदौर और भोपाल रैफर किया गया है। राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में 12 मरीज को लाया गया। इनमें से एक मरीज की मौत हो चुकी थी। देर शाम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हमीदिया अस्पताल पहुंचे। यहां इमरजेंसी विभाग और आईसीयू में भर्ती घायलों से मुलाकात की। उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत कर हालचाल जाना और आश्वस्त किया कि सभी का बेहतर इलाज होगा। उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि घायलों के इलाज में कोई कमी नहीं रहे। मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा किसी भी दोषी को छोड़ा नहीं जाएगा। सीएम ने कहा कि वह बुधवार को विधानसभा की कार्रवाई के बाद हरदा जाएंगे। सीएम हरदा में पीड़ितों से मुलाकात करेंगे।
लापरवाह अधिकारी पर होगी कार्रवाई
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य की खुद मॉनीटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह हादसे के किसी भी जिम्मेदार अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि दोषी भी याद रखेंगे। मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल जितेंद्र, महबूब, महेंद्र कुशवाह, दिनेश सोनी, राम सजीवन, अमीना, बाबूलाल और शोभाराम से मुलाकात की।
हरदा जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी
हरदा एसडीएम के.सी. परते के दूरभाष नंबर 9425042205
हरदा तहसीलदार लवीना घाघरे के दूरभाष नंबर 7509756213
राजस्व निरीक्षक पंकज खत्री के दूरभाष क्रमांक 8770162348
पटवारी झनकलाल पंवार के दूरभाष क्रमांक 9746489702
पटवारी उदयसिंह उइके के दूरभाष क्रमांक 9977360806