भ्रष्टाचार को रोक लगाने के लिये ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

भ्रष्टाचार को रोक लगाने के लिये ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
अनूपपुर। जिले के जनपद जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत जमुडी के रोजगार सहायक व सचिव द्वारा लघु तालाब की राशि का गबन करने का मामला सामने आया बताया जाता है कि ग्राम पंचायत जमुडी में जगन्नाथ सिंह पिता श्यामलाल सिंह के नाम से लघु तालाब लगभग राशि 350000 की राशि स्वीकृत हुआ था। जिस स्थान पर जियो टैक किया गया है उस स्थान पर किसी भी प्रकार का कार्य नहीं किया गया है हम आपको बता दें कि उसी स्थान के बगल से रेलवे ने मुरुम का उत्खनन किया गया था उसी गड्ढे को दिखाकर सचिव एवं रोजगार सहायक द्वारा लगभग राशि 280000 का आहरण किया गया है। शासन और प्रशासन को आईना दिखाकर ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक और सचिव ने मिलकर प्रशासन का पैसा गवन कर लिया गया है, साथ ही साथ ग्राम पंचायत में हो रहे विकास पर बाधा उत्पन्न किया। ग्राम पंचायत के लोगों ने बताया कि रोजगार सहायक और सचिव के द्वारा आए दिन ग्राम पंचायत के विकास में बाधा उत्पन्न करते हैं और शासन की जितनी भी योजनाएं चल रही हैं वह ग्राम पंचायत तक ही सीमित रहती है 100 प्रतिशत में सिर्फ 20 प्रतिशत ही लोगों को ग्राम पंचायत के द्वारा लाभ आवंटित हो पाते हैं बाकी 80 प्रतिशत कागज तक ही सीमित रहता है जिसका जीता जागता उदाहरण हाल ही में सामने आया लघु तालाब को बनाने के लिए शासन द्वारा आदेश दिया गया था लेकिन रोजगार सहायक और सचिव सिर्फ कागज तक ही सीमित रखें और ऊपर ही ऊपर पैसा को खाकर खत्म कर दिए और ना ही ग्राम पंचायत में लघु तालाब का निर्माण हुआ ना ही लोगों को तालाब में रोजगार मिला। जिससे कि प्रशासन की छवि को रोजगार सहायक और सचिव ने मिलकर ग्राम पंचायत के लोगों के नजरों में धूमिल किया गया जिसे देखते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष जय गणेश दीक्षित ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से ग्राम पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार को रोक लगाने एवं सुचारू रूप से जांच कराकर सचिव और रोजगार सहायक पर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।