अनूपपुर एवं कोतमा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत द्वितीय चरण का शिविर सम्पन्न प्रतिभावान खिलाड़ियों का हुआ सम्मान, हितलाभ का किया गया वितरण

अनूपपुर एवं कोतमा में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत द्वितीय चरण का शिविर सम्पन्न
प्रतिभावान खिलाड़ियों का हुआ सम्मान, हितलाभ का किया गया वितरण
अनूपपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वितीय चरण के अंतर्गत जिले के नगरीय निकाय अनूपपुर में 6 फरवरी को मारुति मंदिर तिराहा में तथा नगरीय निकाय कोतमा के स्व सहायता भवन वार्ड क्रमांक 10 में कार्यक्रम (शिविर) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम स्थल में विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर आम जनों को सेवाएं प्रदान की गई तथा योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान स्वास्थ्य शिविर, आधार कार्ड बनाए जाने का कार्य, उज्ज्वला योजना, बीमा पंजीयन का कार्य किया गया। इस अवसर पर प्रतिभावान खिलाड़ियों का सम्मान किया गया तथा विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के पात्रताधारी हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किया गया। केन्द्र सरकार की प्रवर्तित योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत प्राप्त लाभ तथा विकास से संबंधित जानकारी साझा की गई। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों को वर्ष 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने के लिए शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में आईईसी वैन द्वारा एलईडी चलचित्र के माध्यम से योजनाओं पर केन्द्रित लघु फिल्म तथा लाभार्थियों के संदेश प्रसारित किए गए।