आगनवाड़ी केन्द्र पहुंच सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग कार्य का कलेक्टर ने लिया जायजा

आगनवाड़ी केन्द्र पहुंच सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग कार्य का कलेक्टर ने लिया जायजा
अनूपपुर। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने जिला मुख्यालय अनूपपुर के वार्ड क्र. 07 स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंचकर सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग महाअभियान के तहत किए जा रहे स्क्रीनिंग कार्य का जायजा लिया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए.के. अवधिया, डॉ आर.पी. सोनी उपस्थित थे। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग महाअभियान के तहत स्क्रीनिंग कर रहे स्वास्थ्य अमले से स्क्रीनिंग के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य अमले को महाअभियान के अन्तर्गत लक्ष्यगत स्क्रीनिंग का कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।