कस्टम हायरिंग सेन्टर बरबसपुर का कलेक्टर एवं जिपं. सीईओ ने किया अवलोकन

कस्टम हायरिंग सेन्टर बरबसपुर का कलेक्टर एवं जिपं. सीईओ ने किया अवलोकन
अनूपपुर। कृषकों को कृषि यांत्रिकी सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा कस्टम हायरिंग सेन्टर संचालित किए जा रहे हैं। कस्टम हायरिंग सेन्टर की गतिविधियों का अवलोकन करने कलेक्टर आशीष वशिष्ठ एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा द्वारा जैतहरी विकासखण्ड के ग्राम बरबसपुर स्थित कृषि अभियांत्रिकी विभाग से अनुदान प्राप्त आरती कस्टम हायरिंग सेन्टर का अवलोकन किया गया। सेन्टर के संचालक बृजेश कोल द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा सेन्टर की स्थापना 15.25 लाख रुपये की लागत से की गई है। जिसमें एक ट्रेक्टर 50 हार्स पॉवर, एक ट्राली. गहरी जुताई हेतु एक प्लाऊ, कल्टीवेटर एक नग, रोटावेटर एक नग, सीड ड्रिल 01 नग तथा येसर एक नग क्रय किया गया है। उन्होंने बताया कि इसका उपयोग स्थानीय कृषकों को कृषि उत्पादकता की वृद्धि के लिए किराए पर उपलब्ध कराकर किया जा रहा है।