बंद लेवल क्रॉसिंग में पेविंग ब्लॉक लगाए जाना समझ से परे रेलवे के बड़ी अधिकारी आ रहे हैं निरीक्षण में, क्या इसलिए लगाया ?

बंद लेवल क्रॉसिंग में पेविंग ब्लॉक लगाए जाना समझ से परे
रेलवे के बड़ी अधिकारी आ रहे हैं निरीक्षण में, क्या इसलिए लगाया ?
अनुपपुर। विगत दो वर्षों से अधिक समय से बिलासपुर कटनी मार्ग की पेइंग ब्लॉक लगाया जा रहा रात-दिन कार्य करके, जिसे इसके पूर्व निकाल दिया गया था पुनः लगाया जा रहा है। पूछने पर मजदूरों ने बताया कि 07 फरवरी को रेलवे का कोई बड़ा अधिकारी निरीक्षण करने आ रहा है, इसलिए लगाया जा रहा है, बाद मे फिर से उनके लेवल क्रॉसिंग बंद कर दिया गया है, क्योंकि उसके ऊपर फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण हो रहा है जिसके करण दोनों तरफ की रेलवे फटक को आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है, मगर कुछ दिनों से लगातर सैकड़ों मजदूरों के द्वारा पटरी के बीचोंबीच में जाने के बाद निकल दिया जाएगा। अगर रेलवे प्रशासन ऐसा करती है तो यह जनता के पैसे का दुरुपयोग माना जाएगा, क्यों कर रही रेलवे ऐसा यह समझ से परे हैं, रेलवे के उच्च अधिकारी इसको संज्ञान में ले और जांच कराकर उचित कार्यवाही करें।