'नगर परिषद बरगवा अमलाई अध्यक्ष गीता गुप्ता के आह्वान पर सोडा फैक्ट्री एवं ओरिएंट पेपर मिल्स की हुई विशेष जांच दशकों से जल वायु मृदा ध्वनि प्रदूषण कर रहा ओरिएंट पेपर मिल अमलाई एवं एच जे आई हेवी केमिकल प्लांट सोडा फैक्ट्री

'नगर परिषद बरगवा अमलाई अध्यक्ष गीता गुप्ता के आह्वान पर सोडा फैक्ट्री एवं ओरिएंट पेपर मिल्स की हुई विशेष जांच
दशकों से जल वायु मृदा ध्वनि प्रदूषण कर रहा ओरिएंट पेपर मिल अमलाई एवं एच जे आई हेवी केमिकल प्लांट सोडा फैक्ट्री
अनूपपुर। दिनांक 6 फरवरी 2024 को भोपाल प्रदूषण विभाग के विशेष दल द्वारा सोडा फैक्ट्री एवं ओरिएंट पेपर मिल द्वारा फैलाई जा रहे प्रदूषण की जांच कराई गई जात होगी पूर्व में नगर परिषद अध्यक्ष द्वारा प्रदूषण विभाग भोपाल एवं मंत्रालय में इन दोनों ही कारखाने दद्वारा कई वर्षों से फैलाया जा रहे प्रदूषण की विधिवत जांच का आग्रह किया गया था जिसके क्रियान्वन में भोपाल एवं शहडोल प्रदूषणा विभाग के एक विशेष दल ने विधिवत जांच की जांच करता अधिकारियों ने पाया कि पेपर मिल द्वारा जल वायु ध्वनि मिट्टी आदि प्रदूषण अधिक मात्रा में किया जा रहा है चार्ज दल में यह भी पाया कि सोन नदी में बने हुए हैम के पास इनके द्वारा कागज कारखाने से निकला हुआ गंदा व जहरीला पानी सोन नदी के साफ पानी में सीधा छोड़ा जा रहा है जिसको तत्काल बंद करने के निर्देश अधिकारियों द्वारा OPM फैक्ट्री से मौके पर प्रस्तुत रवि शर्मा एवं इंजीनियर रवि गुप्ता को दिया गया साथ ही अधिकारियों ने यह निर्देश दिया कि नदी में एक रियल टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम लगाया जाए जिससे समय-समय पर इनके द्वारा फैलाया जा रहे जल प्रदूषण की जानकारी रियल टाइम में वेबसाइट के द्वारा सभी जनता जनार्दन को मिल सके साथ ही अधिकारियों ने जगह-जगह बोर से एवं हैंडपंप से निकल रहे पानी की भी सैंपलिंग की जिससे यह पता लगाया जा सके की वर्षों से उनके द्वारा किए जा रहे प्रदूषण का बाउंडवाटर में क्या दुष्प्रभाव हुआ है अध्यक्ष गीता गुप्ता ने अधिकारियों को यह भी बताया की वर्षों से यह फैक्ट्रियां इस क्षेत्र में कार्यरत हैं और मुनाफा कमा रही है लेकिन इन्हें जनता से जुड़े हुए काम जैसे रोड पानी साफ सफाई से कोई लेना- देना नहीं है उन्होंने यह भी बताया कि इनका रवैया जनता एवं जनप्रतिनिधियों के लिए बहुत ही उदासीन रहा है। की गई शिकायत के आधार पर आंच प्रदूषण की जांच करने जांच दल में आदेश श्रीवास्तव सुपरिटेंडेंट इंजीनियर एमपी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड भोपाल, प्रेम श्रीवास्तव वरिष्ठ साइंटिस्ट एमपी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड भोपाल,संजीव मेहरा क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी रीजनल मैनेजर शहडोल नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती गीता गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता एवं क्षेत्रीय जनमानस के साथ उद्योग के रवि शर्मा एवं रवि गुप्ता उपस्थित रहे