नई दिल्ली । कोई मां अपने बच्चे को दिल से आशीर्वाद दे दे तो उसकी सफलता निश्चित है। मगर कोई मां अगर अपने बेटे को जुर्म का रास्ता दिखा दे तो फिर मां के साथ ही एक दिन बेटा सलाखों के पीछे ही पहुंच जाता है। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने ऐसे ही एक 68 वर्षीय महिला को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है जो इस उम्र में भी मोहमाया छोड़कर ऊपर वाले के नाम लेने के स्थान पर ड्रग्स की तस्करी में लगी थी। महिला बरेली से लाकर दिल्ली में बेचती थी। महिला ने अपने बेटे को भी इसमें शामिल किया हुआ था। दोनों के साथ उनका एक साथी भी पकड़ा गया है। आरोपितो की पहचान 68 वर्षीय चंद्रकला और उसके 32 वर्षीय बेटे वीरेंद्र निवासी मंगोलपुर कलां के रूप में हुई है। दोनो के साथ उनका साथी 26 वर्षीय भूपेंद्र निवासी मंगोलपुरी भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपितो के पास से 400 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है, जिसकी कीमत लाखों में है। आरोपितो से वारदात में शामिल यूपी नंबर की सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर भी जब्त की है। पुलिस आरोपितो से बरेली और दिल्ली के नेटवर्क के बारे में जानकारी लेकर उनको भी पकड़ने की कोशिश कर रही है। अपराध शाखा को मुखबिर से मंगोलपुरी निवासी मां बेटे द्वारा बरेली से ड्रग्स लाकर दिल्ली के विभिन्न शहरों में सप्लाई करने की गुप्त सूचना मिली थी। रविवार रात साढ़े 11 बजे एसीपी अरविंद कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर जसबिर सिंह के निर्देशन में हेड कांस्टेबल प्रमोद,राहुल महिला हेड कांस्टेबल उमा चौधरी कांस्टेबल विक्रांत ने राजघाट डब्ल्यूएचओ की बिल्डिंग के पास घेराबंदी की।