जिला चिकित्सालय के 200 बिस्तर अस्पताल भवन के विस्तार कार्य का कलेक्टर एवं जिपं. सीईओ ने किया निरीक्षण, 14 फरवरी तक कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देष

जिला चिकित्सालय के 200 बिस्तर अस्पताल भवन के विस्तार कार्य का कलेक्टर एवं जिपं. सीईओ ने किया निरीक्षण,
14 फरवरी तक कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देष
अनूपपुर / जिला चिकित्सालय में 200 बिस्तर के अस्पताल भवन के निर्माण कार्य का कलेक्टर आशीष वशिष्ठ एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने निरीक्षण कर जायजा लिया निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने नवीन भवन निर्माण कार्या का अवलोकन करते हुए लोक निर्माण विभाग (भवन) के अधिकारियों तथा संविदाकार को मैन पावर बढाकर भवन निर्माण का कार्य 14 फरवरी तक पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।