जिले के नगरीय क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वितीय चरण का 8, 9, 10 एवं 11 फरवरी का कार्यक्रम

जिले के नगरीय क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वितीय चरण का 8, 9, 10 एवं 11 फरवरी का कार्यक्रम
अनूपपुर / विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वितीय चरण के अंतर्गत जिले के नगरीय निकायो मे कार्यक्रम (शिविर) आयोजन हेतु 06 फरवरी से 11 फरवरी 2024 की तिथियां निर्धारित की गयी है। जिसके अनुसार 8 फरवरी को नगरीय निकाय पसान के दुर्गा पंडाल वार्ड क्र. 04 जमुना कालरी में प्रातः 10ः00 बजे से तथा नगरीय निकाय बनगवॉ (राजनगर) के भगत सिंह चौक वार्ड नं. 05 में दोपहर 1ः00 बजे से शिविर आयोजित किया गया है। इसी तरह 09 फरवरी को नगरीय निकाय डोला के दुर्गा पंडाल वार्ड नं. 01 में प्रातः 10 बजे से तथा नगरीय निकाय डूमरकछार के मुख्य दुर्गा पंडाल वार्ड क्र. 04 में दोपहर 1ः00 बजे से शिविर का आयोजन किया गया है। 10 फरवरी को नगरीय निकाय बिजुरी के ठाकुर बाबा वार्ड क्र. 14 में प्रातः 10 बजे से, श्रमिक सदन वार्ड नं. 06 में दोपहर 1ः00 बजे से एवं 11 फरवरी को नगरीय निकाय अमरकंटक में बस स्टैण्ड के पास प्रातः 10 बजे से षिविर का आयोजन किया जाएगा। संबंधित नगरीय क्षेत्र के नागरिकों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की गई है।