महाशिवरात्रि पर श्री शिव मारुति मंदिर में महाकाल सवारी एवं शोभायात्रा के साथ होगा विशाल भण्डारा

महाशिवरात्रि पर श्री शिव मारुति मंदिर में महाकाल सवारी एवं शोभायात्रा के साथ होगा विशाल भण्डारा
अनूपपुर। जिला मुख्यालय में स्थित पांडव कालीन शिव मारुति मंदिर में इस बार महाशिवरात्रि पर्व पर श्री शिव मारुति मंदिर सेवा समिति, सामतपुर एवं महाकाल दरबार सेवा समिति, अनूपपुर द्वारा विभिन्न आयोजन किए जा रहे है समिति के सदस्यों ने बताया कि ईश्वर की असीम अनुकम्पा से नगर में प्रथम वर्ष महाशिवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर श्री शिव मारुति मंदिर सामतपुर अनूपपुर में महाकाल सवारी एवं शोभायात्रा का आयोजन किया जाना है। 8 मार्च दिन शुक्रवार महाशिवरात्रि के दिन विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया है। इसी दिन मंदिर परिसर में विभिन्न धार्मिक आयोजन किए जाएंगे जिसमें रामायण संगीत कार्यक्रम-प्रातः 10ः00 से 12ः00 बजे तक, उसके बाद शिव अभिषेक कार्यक्रम-दोपहर 12ः00 से 1ः00 बजे तक तथा शिव अभिषेक के उपरांत विशाल भंडारा का आयोजन दोपहर 1ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे किया जाएगा। उसके बाद महाकाल सवारी शोभायात्रा- सायं 4ः00 बजे से तथा ओम नमः शिवाय जप जागरण रात्रि-10 बजे से सुबह 06 बजे किया जाएगा। मंदिर प्रबंधन में महाशिवरात्रि पर्व पर होने वाले इस धार्मिक महा पर्व पर श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में पहुंचकर पुण्य लाभ प्राप्त करने की अपील की है।