प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने जिलेभर में पटाखा दुकान एवं एक्सप्लोसिव गोदामों की जांच की प्रारम्भ

अनूपपुर / मध्यप्रदेश के हरदा जिले में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट की घटना को देखते हुए राज्य शासन द्वारा दिए गए निर्देश के परिपालन में जिला प्रशासन द्वारा जिले में विस्फोटक सामग्री स्थलों के सत्यापन के तारतम्य में कलेक्टर  आशीष वशिष्ठ एवं पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार के निर्देष के अनुरूप जिलेभर में जिला प्रशासन के अधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर पटाखा एवं विस्फोटक सामग्री के भण्डारण की जांच की गई। जांच के दौरान अधिकारियों ने पटाखा लाईसेंसी एक्सप्लोसिव मैगजीन, गैस एजेन्सी, पेट्रोल पम्प, गैस गोडाउन, ऑक्सीजन सप्लाई स्टोर के सत्यापन की कार्यवाही की गई। निरीक्षण के दौरान राज्य शासन द्वारा दिए गए निर्देश के अनुरूप अधिकारियों ने स्थलों का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि जिले में आतिशबाजी पटाखा के 9 स्थाई अनुज्ञप्तिधारी हैं। इसी तरह 21 विस्फोटक लाईसेंस धारक हैं।