ग्राम गिरवी के आगनवाड़ी केन्द्र पहुंच सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग कार्य तथा आंगनबाड़ी के कार्यों का कलेक्टर ने लिया जायजा

ग्राम गिरवी के आगनवाड़ी केन्द्र पहुंच सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग कार्य तथा आंगनबाड़ी के कार्यों का कलेक्टर ने लिया जायजा
अनूपपुर / कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के गिरवी स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंचकर सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग महाअभियान के तहत किए जा रहे स्क्रीनिंग कार्य का जायजा लिया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारीतन्मय वशिष्ठ शर्मा उपस्थित थे। कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने स्वास्थ्य विभाग के अमले से सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग कर रहे स्वास्थ्य अमले से स्क्रीनिंग के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने गिरवी आंगनबाड़ी केन्द्र की कार्यकर्ता से धात्री महिलाओं को मिलने वाले टीएचआर व प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत दिए जाने वाले लाभ के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने आंगनवाड़ी केन्द्रों की व्यवस्था, बच्चों को वितरित होने वाले पोषण आहार की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया।