बरगवां एवं जैतहरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत द्वितीय चरण का शिविर संपन्न प्रतिभावान खिलाड़ियों का हुआ सम्मान, हितलाभ का किया गया वितरण

बरगवां एवं जैतहरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत द्वितीय चरण का शिविर संपन्न
प्रतिभावान खिलाड़ियों का हुआ सम्मान, हितलाभ का किया गया वितरण
अनूपपुर / विकसित भारत संकल्प यात्रा द्वितीय चरण के अंतर्गत जिले के नगरीय निकाय बरगवां में तथा नगरीय निकाय जैतहरी में कार्यक्रम (शिविर) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों ने सहभागिता की। कार्यक्रम स्थल में विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा स्टाल लगाकर आम जनों को सेवाएं प्रदान की गई तथा योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान स्वास्थ्य शिविर, आधार कार्ड बनाए जाने का कार्य, उज्ज्वला योजना, बीमा पंजीयन का कार्य किया गया। इस अवसर पर प्रतिभावान खिलाड़ियों का सम्मान किया गया तथा विभिन्न हितग्राही मूलक योजना के पात्रता धारी को हित लाभ वितरित किया गया। केंद्र सरकार के प्रवर्तित योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत प्राप्त लाभ तथा विकास से संबंधित जानकारी साझा की गई। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों को वर्ष 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने के लिए शपथ दिलाई गई । कार्यक्रम में आईईसी वैन द्वारा एलईडी चलचित्र के माध्यम से योजनाओं पर केंद्रित लघु फिल्मों तथा लाभार्थियों के संदेश प्रसारित किए गए। विकसित भारत संकल्प यात्रा में नगर परिषद बरगवां की अध्यक्ष श्रीमती गीता गुप्ता एवं श्रीमती रश्मि खरे, रामनारायण उरमालिया, छठी बाई विधायक प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता उपस्थित रहे एवं नगर परिषद जैतहरी के कार्यक्रम में नगर परिषद जैतहरी के अध्यक्ष उमंग अनिल गुप्ता मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेंद्र सिंह, दिनेश राठौर, पार्षद कैलाश मरावी, पूर्व एल्डरमैन नरेश नापित उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन दिनेश कुमार सिंह चंदेल विकासखंड समन्वय एवं युवा कल्याण विभाग ग्रामीण युवा केंद्र जैतहरी द्वारा किया गया।