नई दिल्ली । नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में मंगलवार को एक कार ने ढाई साल के बच्चे को सामने से रौंद दिया। इसका एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। जिसमें साफ़ तौर पर दिख रहा है, की ढाई साल का आर्यन कार के कभी सामने कभी बग़ल में खेल रहा है। बावजूद उसके कार मालिक महक बंसल को सामने खेल रहा बच्चा नहीं दिखा और उसने ढाई साल के मासूम पर कार चढ़ा दी। अगला टायर ड्राइवर साइड का चढ़ने के बाद कार सवार मौके से भाग रहा था। तभी बच्चे के पिता माता और कई लोग वहां आ गए और अपने लहू लुहान अधमरे ढाई साल के आर्यन को लेकर कार मालिक के गाड़ी में जबरन बैठ गया और बोला हमें अस्पताल ले चलो। जिसके बाद कार चालक ने बच्चे के पिता समेत अन्य लोगो को कार में बिठाया और अस्पताल से पहले उनको उतार कर फरार हो गया। हालांकि बच्चे की मौत हो गई है। बता दें कि पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार करने के साथ ही कार को भी जब्त कर लिया है और मांमले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि बच्चे के पिता कार चालक के यहां पर सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते हैं। यह घटना एक बार फिर से सड़क सुरक्षा के मुद्दे पर सवाल उठाती है। लापरवाह ड्राइविंग के कारण अक्सर ऐसी दुर्घटनाएं होती हैं, जिनमें मासूम बच्चों की जान चली जाती है।