14 फरवरी बसंत पंचमी जीव जंतु कल्याण दिवस के रूप में मनायी जाएगी
पशुओं को रोड पर आवारा ना छोड़ने आदि की जाएगी जनजागरूकता 

अनूपपुर / पशुपालन एवं डेयरी विभाग मध्यप्रदेश द्वारा 14 फरवरी बसंत पंचमी के पावन अवसर पर जीव जन्तु कल्याण दिवस के रूप में मनाया जायगा। उक्ताशय की जानकारी उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग अनूपपुर द्वारा देते हुए बताया है की पशुओं को रोड पर अवारा न छोडने हेतु जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिससे रोड में आकस्मिक दुर्घटना से पशुहानि को बचाया जा सके। तथा विभागीय दल गठित कर रोड भ्रमण कराकर बीमार एवं घायल पशुओं का याथोचित उपचार किया जायगा। पशुपालकों को आक्सोटोसिन के उपयोग को प्रतिबंधित करने हेतु उससे होने वाले दुष्प्रभाव को रोकने के लिए जागरूक किया जायगा तथा दोषी पाये जाने पर पशुपालकों के विरूद्ध फूड एंड ड्रग एडल्ट्रेशन प्रीवेन्सन एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही की जाएगी। स्कूल एवं कॉलेजों में सेमीनार, पम्पलेट्स का वितरण, वेटनरिनरी फर्स्डएड, पोलीथिन के उपयोग पर प्रतिबंध, गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु बायोगैस निर्माण वर्मीकम्पोस्ट खाद एवं पेस्टीसाइड बनाने हेतु प्रोत्साहित करने आदि कार्य किये जाएगें। उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने जिले के आम नागरिकों तथा पशुपालन से जुड़े पशुपालकों से मूक पशुओं के संरक्षण में सहयोग प्रदान करने की अपील की हैं।